मुड़ने वाले फोन में स्टायलस का सपोर्ट दे सकती है शाओमी, सामने आया डिजाइन
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी एक मुड़ने वाले (फोल्डेबल) फोन पर काम कर रही है, जिससे जुड़े संकेत नए पेटेंट में मिले हैं। शाओमी ने पहला फोल्डेबल फोन Mi MIX फोल्ड पिछले साल मार्च में लॉन्च किया था और नया डिवाइस उसका सक्सेसर हो सकता है। पिछले डिवाइस को कंपनी सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 की टक्कर में लेकर आई थी। नए फोल्डेबल फोन के साथ अब शाओमी की कोशिश गैलेक्सी Z फोल्ड 3 का विकल्प मार्केट में उतारने की होगी।
नए फोल्डेबल फोन में स्टायलस का सपोर्ट
MySmartPrice की ओर से नए शाओमी पेटेंट की जानकारी दी गई है, जिसे यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) में फाइल किया गया है। इस पेटेंट को शाओमी के अगले फ्लैगशिप डिवाइस का आधार माना जा रहा है और इसका डिजाइन दूसरे फोल्डेबल फोन्स जैसा ही दिख रहा है। हालांकि, पेटेंट इमेज में रियर पैनल पर सिंगल कैमरा सेंसर LED फ्लैश के साथ नजर आ रहा है। नई बात इस फोल्डेबल डिवाइस को मिलने वाला स्टायलस सपोर्ट है।
फोन के साथ अटैच हो जाएगा स्टायलस
शाओमी के फोल्डेबल फोन के साथ मिलने वाला स्टायलस सैमसंग गैलेक्सी नोट सीरीज के तरह डिवाइस के अंदर नहीं फिट होगा। यह स्टायलस चुंबक की मदद से डिवाइस के किनारे पर अटैच हो जाएगा। ऐसे ही सिस्टम के साथ ऐपल पेंसिल भी आईपैड प्रो, आईपैड एयर और आईपैड मिनी जैसे डिवाइसेज से अटैच हो जाती है। स्टायलस और इसके साथ मिलने वाली फीचर्स से जुड़ी और जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
फोल्डेबल फोन के साथ स्टायलस की जरूरत क्यों?
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने भी अपने फोल्डेबल डिवाइसेज को स्टायलस का सपोर्ट दिया है और अब शाओमी भी ऐसा करने जा रही है। दरअसल, छोटी स्क्रीन वाले फोन आसानी से हाथ की उंगलियों से ऐक्सेस किए जा सकते हैं, जबकि बड़ी स्क्रीन के हर हिस्से तक पहुंचने के लिए अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ती है। स्टायलस के साथ बड़ी स्क्रीन पर ड्रॉइंग या प्रेजेंटेशन बनाने जैसे काम भी आसान हो जाते हैं।
फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा डिवाइस
शाओमी के अगले फोल्डेबल फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें फ्लैगशिप-लेवल स्पेसिफिकेशंस देगी, जिससे दूसरे फोल्डेबल फोन्स को टक्कर दी जा सके। पिछले साल मार्च में आए Mi MIX फोल्ड में भी कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 की तुलना में बेहतर फीचर्स दिए थे। नए फोल्डेबल फोन के साथ यूजर्स को स्टायलस मिलेगा या इसे अलग से खरीदना होगा, यह भी फिलहाल साफ नहीं है।
फोल्डेबल मार्केट में जगह बनाने की कोशिश
सैमसंग ने पहला मुड़ने वाला फोन 2019 में लॉन्च किया था, वहीं शाओमी को पहला फोल्डेबल डिवाइस लाने में दो साल ज्यादा वक्त लगा। बेशक सैमसंग के पास फोल्डेबल डिवाइसेज बनाने का बेहतर अनुभव हो लेकिन शाओमी दमदार फीचर और बाकी डिवाइसेज की तुलना में कम कीमत पर मुड़ने वाले फोन लाकर अपनी दावेदारी पेश करेगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का मार्केट तेजी से बढ़ेगा और शाओमी इसमें पीछे नहीं रहना चाहती।
न्यूजबाइट्स प्लस
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले में ऑर्गेनिक लाइट इमिटिंग डायोड (OLED) टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जाती है। दरअसल, OLED पैनल्स के अलावा दूसरे सभी तरह के डिस्प्ले टाइप्स ग्लास सबस्ट्रेट्स इस्तेमाल करते हैं, यानी कि वे मुड़ नहीं सकते।