शाओमी Mi 11 अल्ट्रा के फीचर्स लीक, दो स्क्रीन के साथ मिलेगा 120x जूम लेंस
स्मार्टफोन कंपनी शाओमी Mi 11 अल्ट्रा को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसके फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन में 120x जूम लेंस देगी। इसके अलावा इस शानदार स्मार्टफोन में 67W से वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलेगी। साथ ही Mi 11 अल्ट्रा अच्छी रिफ्रेश रेट वाली बड़ी डिस्प्ले से लैस होगा। बता दें कि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है।
स्मार्टफोन में मिलेगी 6.7 इंच की डिस्प्ले
शाओमी के इस नए स्मार्टफोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ आएगा। बता दें कि शाओमी Mi 11 अल्ट्रा में 6.8 इंच की WQHD+ OLED डिस्प्ले दी जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। कई कई रंगों में लॉन्च किया जाएगा।
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
शाओमी Mi 11 में पीछे तीन और आगे एक कैमरा दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो जूम लेंस के साथ LED फ्लैश भी लगा होगा। इस हैंडसेट में 120x डिजिटल जूम और 10x ऑप्टिकल जूम की सुविधा होगी। इसमें सेल्फी प्रेमियों के लिए 20MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसकी खासियत यह भी है कि इसमें पीछे की तरफ एक छोटी स्क्रीन लगी मिलेगी।
दमदार प्रोसेसर से लैस होगा स्मार्टफोन
शाओमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 868 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर चलेगा। इसके साथ ही इसमें 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 67W से वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की ली पॉलीमर बैटरी लगी हुई होगी।
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे कई ऑप्शन्स
शाओमी अपने इस नए स्मार्टफोन में लाइट सेंसर के साथ-साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, कंपास सेंसर और गायरोस्कोप सेंसर देगी। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 लगा हुआ होगा। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन USB चार्जिंग, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm के ऑडियो जैक के साथ A-GPS जैसे शानदार फीचर्स से लैस होगा।
क्या होगी कीमत?
कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी लॉन्चिंग डेट की तरह इसकी कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे देश में एक लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।