रियलमी X7 5G की सेल शुरू, फ्लिपकार्ट पर मिल रही 10 प्रतिशत की छूट
क्या है खबर?
लंबे समय से रियलमी X7 5G की पहली सेल का इंतजार कर रहे भारतीय ग्राहकों का इंतजार अब खत्म हो गया है।
आज यानी 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से यह पहली बार बिक्री के लिए ऑनालइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
इस नए स्मार्टफोन की खूबियों में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी, बड़ी डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर के साथ अच्छा कैमरा सेटअप शामिल है।
आइये, विस्तार से जानें।
जानकारी
स्मार्टफोन में दी गई 6.4 इंच की डिस्प्ले
यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन्स नेबुला और स्पेस सिल्वर में उपलब्ध है।
इसके साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है।
रियलमी X7 5G में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी का यह नया स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
कैमरा सेटअप
स्मार्टफोन में दिए गए कई कैमरे
रियलमी के इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अलट्रावाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर के साथ LED फ्लैश लगा हुआ है।
इसके अलावा इसमें सेल्फी प्रेमियों के लिए 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 30/120fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है।
फीचर्स
स्मार्टफोन में दी गई दमदार बैटरी
कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन X7 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी UI पर चलता है।
इसके साथ ही इसमें 8GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
इसके अलावा यह 50W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,310mAh बैटरी से लैस है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे ये ऑप्शन्स
रियलमी के नए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिए गए हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर रियलमी X7 5G में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1, और 802.11 दिया गया है।
इसके साथ ही X7 5G स्मार्टफोन में USB टाइप C 2.0 और GPS के साथ GLONASS, GALILEO, QZSS और BDS जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
जानकारी
क्या है कीमत?
इसके 6GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB वाले की कीमत 21,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट से खरीदने पर एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।