अफॉर्डेबल रेडमी गेमिंग फोन लाने की तैयारी में शाओमी, लीक हुए स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
शाओमी-बैक्ड ब्लैक शार्क ने हाल ही में नए गेमिंग स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं।
वहीं, अब शाओमी अपने सबब्रैंड रियलमी के साथ नया गेमिंग फोन लाने वाली है और गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट में कदम रख सकती है।
कुछ महीने पहले कंपनी के जनरल मैनेजर ने पहला गेमिंग डिवाइस का लॉन्च टीज किया था।
अब एक टिप्सटर की ओर से इस डिवाइस से जुड़ी जानकारी शेयर की गई है और आधिकारिक लॉन्च से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।
लीक्स
गेमिंग के लिए दिए जाएंगे शोल्डर बटन्स
मायड्राइवर्स की रिपोर्ट में टिप्सटर के हवाले से बताया गया है कि रेडमी का पहला गेमिंग फोन एडवांस्ड फीचर्स के साथ आएगा।
टिप्सटर ने चाइनीज सोशल मीडिया वीबो पर बताया है कि गेमिंग फोन में फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके टॉप पर सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट मिलेगा।
फोन का डिस्प्ले डिजाइन Mi 11 या रेडमी K40 से मिलता-जुलता हो सकता है।
डिवाइस में सैमसंग का E4 पैनल दिया जा सकता है।
परफॉर्मेंस
मिलेगा दमदार बैटरी परफॉर्मेंस
लीक्स में सामने आया है कि इस फोन में शाओमी मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दे सकती है।
डिवाइस में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जिससे बिना बार-बार फोन चार्ज किए देर तक गेमिंग की जा सके।
यह फोन 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है और केवल 30 मिनट में इसे जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकेगा।
फोन गेमिंग लवर्स के लिए डिजाइन किया जाएगा, हालांकि इसका नाम सामने नहीं आया है।
गेमिंग
मिलेंगे फिजिकल शोल्डर बटन्स
खास बात यह है कि शाओमी अपनी रेडमी सीरीज के पहले गेमिंग डिवाइस में फिजिकल शोल्डर बटन्स दे सकती है, जो अभी केवल हाई-एंड गेमिंग डिवाइसेज में मिल रहे हैं।
नया हैंडसेट चौकोर शोल्डर बटन्स के साथ आएगा, जो जरूरत पड़ने पर पॉप-अप होंगे और बाद में वापस डिवाइस के अंदर चले जाएंगे।
ऐसा ही गेमिंग बटन्स सेटअप हाल ही में लॉन्च ब्लैक शार्क 4 में भी देखने को मिल चुका है।
कीमत
मिडरेंज सेगमेंट में आ सकता है डिवाइस
शाओमी ने ग्लोबल मार्केट में दमदार फीचर्स वाले फोन कम कीमत पर लॉन्च कर ज्यादा यूजर्स तक पहुंच बनाई है।
गेमिंग फोन के साथ भी कंपनी की कोशिश बड़े मार्केट्स में कम खर्च करने की कोशिश कर रहे यूजर्स को टारगेट करने की होगी।
टिप्सटर की मानें तो रेडमी गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत 2,000 से 2,500 युआन (22,000 रुपये से 28,000 रुपये) के बीच हो सकती है।
इस तरह नया डिवाइस सबसे अफॉर्डेबल गेमिंग फोन्स में शामिल हो सकता है।