एंड्रॉयड 12 में मिलेगा नया सिस्टम-वाइड सर्च फीचर, पिक्सल बीटा यूजर्स को मिला सपोर्ट
क्या है खबर?
कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर्स अपने डिवाइसेज में सिस्टम-वाइड सर्च फीचर देते हैं लेकिन यह फीचर अभी कोर एंड्रॉयड OS का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 OS में यह बदलाव देखने को मिल सकता है और नया सिस्टम-वाइड सर्च फीचर शामिल किया जा सकता है।
इसका सपोर्ट एंड्रॉयड 12 के बीटा 4 फॉर पिक्सल फोन्स वर्जन में दिया गया है।
कंपनी ने इस फीचर से जुड़ी आधिकारिक घोषणा नहीं की है और इसपर काम कर रही है।
फीचर
ऐप ड्रॉर में दिख रही है सर्च बार
नया फीचर अभी बीटा यूजर्स केवल ऐप ड्रॉर में दिख रही सर्च बार और होम स्क्रीन पर दिए गए सर्च विजेट से ऐक्सेस कर सकते हैं, जहां उन्हें पुराना सर्च फीचर मिलता था।
ऐप ड्रॉर में मिलने वाले फीचर्स के साथ हर बार ऐप ड्रॉर ओपेन करते ही कीबोर्ड पॉप-अप होगा।
इसके बाद यूजर्स टाइपिंग शुरू कर सकेंगे और किसी ऐप के नाम से लेकर फोन में सेव कोई कॉन्टैक्ट या फिर कोई सेटिंग भी सर्च कर पाएंगे।
सर्च
नए फीचर के साथ क्या-क्या कर सकेंगे सर्च?
एंड्रॉयड 12 में मिलने वाले ऑन-डिवाइस सिस्टम-वाइड सर्च फीचर के साथ यूजर्स को ऐप शॉर्टकट्स, कॉन्टैक्ट्स और कन्वर्सेशंस, सेटिंग्स और टिप्स एकसाथ सर्च करने का विकल्प मिलेगा।
यूजर्स चाहें तो शॉर्टकट्स, पीपुल, सेटिंग्स और टिप्स कैटेगरीज को डिसेबल कर सकते हैं, जिन्हें वे सर्च रिजल्ट्स में नहीं देखना चाहते।
बाद में गूगल इस फीचर में ज्यादा सर्च कैटेगरीज शामिल कर सकती है।
बता दें, अभी यूजर्स केवल ऐप्स सर्च और ओपेन कर सकते हैं।
एक्सपेरिमेंट
कस्टम एंड्रॉयड स्किन्स में मिलता है फीचर
ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइसेज में स्टॉक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के बजाय एंड्रॉयड पर आधारित कस्टम स्किन्स देती हैं।
इनमें कंपनियां अपने यूजर्स की जरूरतों और पसंद के हिसाब से नए फीचर्स शामिल करती हैं।
वनप्लस, ओप्पो, सैमसंग और शाओमी जैसी कंपनियां पहले ही सिस्टम-वाइड सर्च का विकल्प अपने यूजर्स को दे रही हैं।
गूगल भी इस फीचर पर एक्सपेरिमेंट कर रही है और इसे स्टॉक एंड्रॉयड अपडेट का हिस्सा बना सकती है।
पिक्सल
गूगल पिक्सल डिवाइसेज में नहीं मिलता फीचर
गूगल पिक्सल सीरीज को सबसे पहले नए एंड्रॉयड अपडेट्स और फीचर्स मिलते हैं और इनमें स्टॉक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्मूद परफॉर्में मिलती है।
स्टॉक एंड्रॉयड होने के चलते पिक्सल फोन्स की परफॉर्मेंस तो ऑप्टिमाइज्ड होती है लेकिन कस्टम UI में मिलने वाले कई फीचर्स इनका हिस्सा नहीं बन पाते।
यूजर्स के पास पिक्सल डिवाइस को रूट कर नए फीचर्स आजमाने का विकल्प होता है लेकिन ऐसा करना डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है।
अपडेट
जल्द मिलने लगेगा स्टेबल एंड्रॉयड 12 अपडेट
गूगल की ओर से पिक्सल फोन यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 12 बीटा 4 वर्जन रिलीज किया गया और जल्द सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लेटेस्ट अपडेट रोलआउट किया जाएगा।
गूगल पिक्सल यूजर्स और दूसरे कंपैटिबल डिवाइस यूजर्स एंड्रॉयड 12 प्रिव्यू के लिए साइन-अप कर सकते हैं और बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।
हालांकि, अगले महीने से एंड्रॉयड यूजर्स को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।