एलन मस्क होंगे X के प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग प्रमुख, CEO लिंडा याकारिनो की होगी ये जिम्मेदारी
क्या है खबर?
पूर्व में ट्विटर और अब X के मालिक एलन मस्क और कंपनी की CEO लिंडा याकारिनो दोनों ही कंपनी की ट्रस्ट और सेफ्टी टीम का कामकाज देखेंगे।
X की प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम मस्क को रिपोर्ट करेगी, जबकि याकारिनो ह्यूमन रिसोर्स, कानूनी, फाइनेंस और अन्य डिवीजन के काम पर नजर रखेंगी।
याकारिनो ने X कर्मचारियों को लिखे एक ईमेल में कहा कि कंपनी ब्रांड सेफ्टी और सुटेबिलिटी के लिए एक नए लीडर की भी तलाश कर रही है।
रिपोर्ट
ट्विटर की टीम से जा चुके हैं कई लोग
रिपोर्ट के मुताबिक, याकारिनो ने ईमेल में कहा कि ट्रस्ट और सेफ्टी के अंतर्गत X के 3 कर्मचारी कानून प्रवर्तन ऑपरेशन सहित विभिन्न जिम्मेदारियां निभाएंगे।
बता दे, ट्विटर के ब्रांड सुरक्षा प्रमुख ए जे ब्राउन ने पिछले महीने ही कंपनी छोड़ दी है। उन्होंने अनुपयुक्त कंटेंट के बगल में विज्ञापनों को दिखने से रोकने के प्रयासों पर काम किया था।
इसके अलावा जून में ट्विटर की ट्रस्ट और सेफ्टी प्रमुख के पद से एला इरविन ने भी इस्तीफा दिया है।
कंटेंट
ट्रस्ट और सेफ्टी टीम करती है ये काम
ट्रस्ट और सेफ्टी टीम कंटेंट मॉडरेशन से जुड़ी जिम्मेदारी निभाती है। यह टीम प्लेटफॉर्म पर नफरत, हिंसा, शोषण आदि से जुड़े कंटेंट को मॉनिटर करने और उन्हें शेयर करने वाले अकाउंट्स पर रोक लगाने का काम करती है।
मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद उन पर कंटेंट मॉडरेशन की अनदेखी करने के आरोप लगे हैं।
ट्विटर की कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी पर यूरोपीय संघ (EU) ने भी कई बार सवाल उठाया है।
रीब्रांडिंग
हफ्ते भर पहले ट्विटर में हुआ ये बड़ा बदलाव
मस्क ने लगभग हफ्ते भर पहले एक बड़ा बदलाव कर ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया है। इसके साथ ही उसकी पुरानी पहचान 'उड़ती हुई चिड़िया' को बदलकर 'X' को नई पहचान बना दिया।
उन्होंने ट्विटर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का यूजरनेम भी बदलकर @x कर दिया, जो पहले @twitter हुआ करता था।
मस्क ने हाल ही में कहा था कि वह ट्विटर को रीब्रांड करने की योजना बना रहे हैं।
उद्देश्य
ट्विटर की रीब्रांडिंग के पीछे यह है मस्क का उद्देश्य
ट्विटर की रीब्रांडिंग को मस्क की उस योजना के बढ़ते कदम के तौर पर देखा जा रहा है, जिसके तहत वह चीन के वीचैट की तरह X नाम की एक सुपर ऐप या एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं।
दरअसल, कई मौकों पर मस्क खुद कहते रहे हैं कि वह एक ऐसी ऐप चाहते हैं, जिसमें सोशल मीडिया के साथ ही शॉपिंग, टिकट बुकिंग से लेकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आदि की सुविधाएं हों।