ट्विटर की ट्रस्ट और सेफ्टी प्रमुख ने छोड़ी कंपनी, कंटेंट मॉडरेशन पर उठते रहे हैं सवाल
ट्विटर की ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग की प्रमुख एला इरविन ने इस्तीफा दे दिया है। इसकी घोषणा खुद एला ने सोशल मीडिया के जरिए की है। हालांकि, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके ऑफिशियल स्लैक अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया गया था। एला ने योएल रोथ की जगह पद संभाला था। एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के शुरुआती दिनों में ही योएल ने कंपनी छोड़ दी थी। दरअसल, ट्विटर के कंटेंट मॉडरेशन पर दोनों के बीच तनाव था।
मस्क के कंटेंट मॉडरेशन इशारों को समझ गई थीं एला
रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क की कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी से ओएल सहमत नहीं थे, जबकि एला मस्क के विचारों को ठीक तरह से समझ गई थी। एला ने ट्विटर पर नियो-नाजी को बढ़ावा दिया और इससे ट्विटर पर अभद्र भाषा को बढ़ावा मिला। ट्विटर पर घटिया कंटेंट से निपटने में विफल रहने के चलते मस्क की लंबे समय से आलोचना हो रही है और इसके चलते कई ब्रांड और कंपनियों ने ट्विटर पर अपने विज्ञापन कम या बंद कर दिए।
कम हुए विज्ञापन, कमाई घटी
ट्विटर पर विज्ञापन कम होने से कंपनी की विज्ञापन से होने वाली कमाई भी 50 प्रतिशत घटी है। इससे कंपनी आर्थिक मुश्किलों का भी सामना कर रही है। मस्क लंबे समय से विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करने के तरीके तलाश रहे हैं। राजस्व बढ़ाने के लिए लिए मस्क ने ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस भी शुरू की, लेकिन वह भी बहुत सफल होती नहीं दिखी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेगेसी ब्लू टिक वाले सिर्फ 1 प्रतिशत यूजर्स ने इसे सब्सक्राइब किया है।
EU भी उठाता रहा है ट्विटर के कंटेंट मॉडरेशन पर सवाल
मस्क ने ट्विटर में भारी मात्रा में छंटनी की, इससे भी कंटेंट मॉडरेशन प्रभावित हुआ। ट्विटर के कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी पर यूरोपीय संघ (EU) भी सवाल उठाता रहा है। गलत सूचनाओं और जानकारियों से मुकाबला करने वाले EU के स्वैच्छिक समझौते डिसइंफोर्मेशन कोड को भी ट्विटर ने हाल में छोड़ दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, EU ने मार्च में मस्क को ट्विटर पर पोस्ट की समीक्षा करने के लिए और अधिक मॉडरेटर्स और फैक्ट-चेकर्स को नियुक्त करने को कहा था।
घटी ट्विटर की कीमत
इन सब दिक्कतों के चलते ट्विटर की कीमत भी घटी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने जितने में खरीदा था अब ट्विटर की कीमत उसका एक-तिहाई रह गई है। एक अमेरिकी मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विस से जुड़ी फर्म फिडेलिटी इंवेस्टमेंट के मुताबिक, ट्विटर की कीमत इसको खरीदे जाने की कीमत का मात्र 33 प्रतिशत रह गई है। मस्क ने वर्ष 2022 में ट्विटर को लगभग 3 लाख करोड़ रुपये में खरीदा था।