ट्विटर वीडियो, क्रिएटर्स और कमर्शियल पार्टनरशिप पर केंद्रित करेगी ध्यान- CEO लिंडा याकारिनो
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने वीडियो, क्रिएटर्स और कमर्शियल पार्टनरशिप पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के मालिक एलन मस्क और नई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिंडा याकारिनो सोशल मीडिया कंपनी के व्यवसाय को डिजिटल विज्ञापन से आगे ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए याकारिनो राजनीतिक और मनोरंजन जगत के लोगों, भुगतान सेवाओं, समाचार और मीडिया पब्लिशर के साथ साझेदारी के लिए शुरुआती बातचीत भी कर रही हैं।
याकारिनो ने कंपनी के निवेशकों को दिखाया प्रजेंटेशन
ट्विटर की नई CEO याकारिनो ने नई योजना के बारे में बताते हुए कंपनी के निवेशकों को प्रजेंटेशन दिखाया। इसमें याकारिनो ने बताया कि कई विज्ञापनदाता श्रेणियों में विज्ञापन खर्च साल-दर-साल 40 प्रतिशत बढ़ गया है। एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद कुछ विज्ञापन फर्मों ने ग्राहकों को ट्विटर पर विज्ञापन खर्च रोकने की सिफारिश की थी। प्रजेंटेशन में बताया गया कि मोंडेलेज, मैकडॉनल्ड्स और वॉलमार्ट समेत अन्य ने ट्विटर पर विज्ञापन देना फिर से शुरू कर दिया है।