एलन मस्क ने बदला ट्विटर लोगो और नाम, X के रूप में किया गया रीब्रांड
क्या है खबर?
ट्विटर पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के बाद से ही एलन मस्क प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव कर रहे हैं।
एक नए बदलाव के तहत ट्विटर के लोगों को बदलकर 'X' कर दिया गया है, जो पहले 'उड़ती हुई चिड़िया' हुआ करती थी।
लोगो बदलने के साथ-साथ मस्क ने ट्विटर के नाम को भी बदलकर अब X कर दिया है।
बीते दिन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह ट्विटर को रीब्रांड करने की योजना बना रहे हैं।
बदलाव
एलन मस्क ने ट्विटर पर बदली अपनी प्रोफाइल तस्वीर
ट्विटर लोगों में बदलाव करने के साथ-साथ मस्क ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर भी बदल दी है।
अपने प्रोफाइल से खुद के फोटो को हटाकर उन्होंने X लोगों को लगा दिया।
बता दें, मस्क ने हाल ही में ट्विटर के डिफॉल्ट कलर को ब्लैक में बदलने को लेकर भी एक पोल ट्वीट किया था।
इस पोल में लगभग 18.86 लाख लोगों ने वोट किया, जिसमें डिफॉल्ट कलर ब्लैक करने को लेकर 74.8 प्रतिशत लोगों ने सहमति जताई।