LOADING...
लिंडा याकारिनो होंगी ट्विटर की नई CEO, एलन मस्क ने लगाई नाम पर मुहर
लिंडा याकारिनो होंगी ट्विटर की नई CEO

लिंडा याकारिनो होंगी ट्विटर की नई CEO, एलन मस्क ने लगाई नाम पर मुहर

May 12, 2023
09:57 pm

क्या है खबर?

लिंडा याकारिनो ट्विटर की नई CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) होंगी। ट्विटर के मालिक और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने उनके नाम का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि वो ट्विटर के नए CEO के तौर पर लिंडा का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। बता दें कि लिंडा कंपनी की छठी CEO बनने जा रही हैं। इससे पहले मस्क ने बताया था कि कंपनी को नई बॉस मिलने जा रही है, लेकिन उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया था।

भूमिका

ट्विटर में क्या रहेगा लिंडा का काम? 

एलन मस्क ने अपने ट्वीट में बताया कि लिंडा मुख्य तौर पर बिजनेस ऑपरेशन का काम देखेंगी और वो खुद अब प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। अमेरिकी अरबपति ने कहा कि वो लिंडा के साथ मिलकर इस प्लेटफॉर्म को सुपरऐप X में बदलने के लिए काम करेंगे। मस्क ने पिछले साल संकेत दिया था कि वो ट्विटर को वीचैट की तरह एक सुपरऐप में बदलना चाहते हैं, जिसमें यूजर्स को एक साथ सारी सुविधाएं मिले।

करियर

अभी NCB यूनिवर्सल में काम करती हैं लिंडा 

लिंडा याकारिनो फिलहाल NCB यूनिवर्स में एडवरटाइजिंग प्रमुख के पद पर हैं। वह एक दशक से भी अधिक समय से NCB यूनिवर्सल के लिए काम कर रही हैं। लिंडा विज्ञापन के प्रभाव को बेहतर तरीके से मापने के लिए काम करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NCBU की एडवरटाइजिंग सेल्स प्रमुख के रूप में लिंडा ने कंपनी की विज्ञापन-समर्थित पिकॉक स्ट्रीम सर्विस की लॉन्चिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Advertisement

इच्छा

लिंडा ने पिछले महीने लिया था मस्क का इंटरव्यू 

लिंडा ने पिछले महीने एक एडवरटाइजिंग कॉन्फ्रेंस में मस्क का इंटरव्यू लिया था। यहां उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ट्विटर के बॉस का स्वागत किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि लिंडा ने पिछले दिनों अपने दोस्तों से ट्विटर का CEO बनने की इच्छा जाहिर की थी। अब उनका यह सपना सच हो गया है। लिंडा के अलावा इस रेस में स्पेस-X प्रमुख ग्वेने शॉटवेल और टेस्ला प्रेसिडेंट रॉबिन डेनहोम का नाम भी शामिल था।

Advertisement

तलाश

मस्क को लंबे समय से थी CEO की तलाश 

पिछले साल ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही मस्क इसे चलाने के लिए CEO ढूंढ रहे थे। एक ट्विटर पोल में आधे से अधिक यूजर्स ने मस्क को ट्विटर CEO का पद छोड़ने की सलाह दी थी। अब लिंडा याकारिनो पर आकर मस्क की तलाश पूरी हो गई है। दूसरी तरफ ट्विटर के उन निवेशकों ने भी राहत की सांस ली है, जो ट्विटर पर मस्क की सक्रियता को इस प्लेटफॉर्म के लिए सही नहीं मानते थे।

CEO

अब तक ये रह चुके हैं ट्विटर के CEO 

ट्विटर के अब तक 5 CEO रह चुके हैं और लिंडा कंपनी की छठी CEO होंगी। स्थापना के समय इवान विलियम्स इस कंपनी के प्रमुख थे। उन्होंने दो साल बाद यह पद छोड़ दिया और डिक कोस्टोलो ट्विटर के CEO बनाए गए। आगे चलकर आलोचनाओं के बीच कोस्टोलो ने यह कुर्सी छोड़ दी और जैक डॉर्सी ने उनकी जगह ली। जैक डॉर्सी के बाद भारतीय मूल के पराग अग्रवाल और उनके बाद मस्क ट्विटर के CEO बने।

Advertisement