Page Loader
कौन हैं लिंडा याकारिनो, जो बन सकती हैं ट्विटर की नई CEO?
ट्विटर के नए CEO के तौर पर लिंडा याकारिनो का नाम सबसे आगे है (तस्वीर: ट्विटर@lindayacc)

कौन हैं लिंडा याकारिनो, जो बन सकती हैं ट्विटर की नई CEO?

लेखन रजनीश
May 12, 2023
12:10 pm

क्या है खबर?

एलन मस्क ने बताया कि उन्होंने ट्विटर के लिए नई CEO खोज लिया है और वह 6 हफ्तों में अपना काम शुरू कर देगी। हालांकि, मस्क ने अभी तक नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनके ट्वीट से यह पक्का हो गया है कि कंपनी की नई CEO कोई महिला ही होगी। इसके बाद ट्विटर CEO के लिए लिंडा याकारिनो का नाम सबसे आगे चल रहा है। आइये उनके बारे में जानते हैं।

करियर

NCB यूनिवर्सल में काम करती हैं लिंडा

लिंडा याकारिनो फिलहाल NCB यूनिवर्स में एडवरटाइजिंग प्रमुख के पद पर हैं। वह एक दशक से भी अधिक समय से NCB यूनिवर्सल के लिए काम कर रही हैं। लिंडा विज्ञापन के प्रभाव को बेहतर तरीके से मापने के लिए काम करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NCBU की एडवरटाइजिंग सेल्स प्रमुख के रूप में लिंडा ने कंपनी की विज्ञापन-समर्थित पिकॉक स्ट्रीम सर्विस की लॉन्चिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

नौकरी

हाल ही में लिंडा ने लिया था मस्क का इंटरव्यू

लिंडा ने टर्नर एंटरटेनमेंट में 19 साल नौकरी की था। यहां उन्हें नेटवर्क के विज्ञापन सेल्स ऑपरेशन को डिजिटल दुनिया की तरफ ले जाने का श्रेय दिया गया। वह पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की छात्रा रही हैं और उन्होंने लिबरल आर्ट्स और टेलीकम्यूनिकेशन की पढ़ाई की है। लिंडा ने पिछले महीने ही मियामी में एक एडवरटाइजिंग कांफ्रेंस में मस्क का इंटरव्यू लिया था। उन्होंने कांफ्रेंस में दर्शकों को तालियों के साथ मस्क का स्वागत करने के लिए प्रोत्साहित किया था।

कॉमकास्ट

लिंडा ने अपने दोस्तों से जाहिर की थी CEO बनने की इच्छा

लिंडा यदि अपनी वर्तमान कंपनी कॉमकास्ट से बाहर निकलती हैं तो ये NCB यूनिवर्सल के लिए झटका होगा। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, लिंडा ने पिछले दिनों अपने दोस्तों से ट्विटर के CEO बनने की इच्छा व्यक्त की थी और वह मस्क के समर्थक के रूप में जानी जाती हैं। बता दें कि लिंडा के अलावा ट्विटर CEO पद के लिए संभावित उम्मीदवार के रूप में एला इरविन के नाम की भी उम्मीद जताई गई है।

विश्लेषक

एलन मस्क को लंबे समय से थी ट्विटर CEO की तलाश

ट्विटर और एलन मस्क जब तक नए CEO के नाम की पुष्टि नहीं करते हैं, तब तक सिर्फ अटकलें ही लगाई जा सकती हैं। कुछ अन्य जानकारों का कहना है कि मस्क की अन्य कंपनियों स्पेस-X की महिला प्रेसिडेंट ग्वेने शॉटवेल और टेस्ला की प्रेसिडेंट रॉबिन डेनहोम भी CEO बन हो सकती हैं। विश्लेषकों ने कहा कि मस्क की इस घोषणा से उन निवेशकों की भी चिंता दूर हुई, जो नहीं चाहते थे कि मस्क ट्विटर CEO बने रहें।

जानकारी

2022 में मस्क ने खरीदी था ट्विटर

एलन मस्क ने अप्रैल, 2022 में ट्विटर को लगभग 3.40 लाख करोड़ रुपये में खरीदा था। ट्विटर को खरीदने के तुरंत बाद उन्होंने उसके तत्कालीन CEO पराग अग्रवाल सहित कई कर्मचारियों को निकाल दिया था।