प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरे पर एलन मस्क समेत 24 हस्तियों से करेंगे मुलाकात
मंगलवार को अमेरिका के 4 दिवसीय दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार देर रात 1ः30 बजे वाशिंगटन पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के अलावा अमेरिका के कई प्रमुख लोगों से न्यूयॉर्क में मुलाकात करेंगे। जिन लोगों से वो मुलाकात करेंगे, उनमें टेस्ला कंपनी के प्रमुख एलन मस्क के अलावा नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों समेत 24 लोग शामिल हैं।
इन लोगों से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी
ANI के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में एलन मस्क के अलावा एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह), पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डेलियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, पीटर आग्रे, डॉ स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन से मुलाकात करेंगे। बता दें, मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।