UPI पिन भूल गए हैं तो व्हाट्सऐप पेमेंट करने वाले ऐसे बनाएं नया पिन
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप्स में शामिल है और सिर्फ चैटिंग फीचर्स तक सीमित नहीं रहा। पिछले साल ऐप में दिए गए पेमेंट्स फीचर के साथ यूजर्स को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के साथ भुगतान का विकल्प दिया गया है। अगर आपने व्हाट्सऐप का पेमेंट फीचर सेटअप किया है, लेकिन इसके लिए बनाया गया चार या छह अंकों का पिन भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जानिए कैसे बनाएं नया पिन।
मेसेजिंग ऐप में मिलता है पेमेंट फीचर
व्हाट्सऐप ने पिछले साल यूजर्स को मेसेजिंग के साथ-साथ एकदूसरे को पैसे भेजने का विकल्प देना भी शुरू किया है। पेमेंट्स फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर को UPI सेटअप करना होता है, जिससे बैंक-टू-बैंक ट्रांसफर किए जा सकें। बता दें, UPI एक राष्ट्रीय भुगतान व्यवस्था है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से सेटअप किया गया है और यह भारत के लगभग सभी बड़े बैंकों को सपोर्ट करती है।
क्या होता है UPI पिन का काम?
व्हाट्सऐप यूजर्स को बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए उनका रजिस्टर फोन नंबर इस्तेमाल करना होता है। इसके अलावा चार या छह अंकों का एक UPI पिन सेट किया जाता है, जिसकी जरूरत हर बार भुगतान करते वक्त पड़ती है। यह पिन किसी अकाउंट के पासवर्ड की तरह काम करता है और इसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। अगर आपने पहले ही पिन बना रखा है तो उसी का इस्तेमाल करना होता है।
एंड्रॉयड यूजर्स पिन भूलने पर ऐसा करें
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं और UPI पिन भूल गए तो ऐप ओपेन करने के बाद सेटिंग्स में जाएं। यहां पेमेंट्स में जाने के बाद बैंक अकाउंट चुनें और 'चेंज UPI पिन' या 'फॉरगॉट UPI पिन' पर टैप करें। इसके बाद डेबिट कार्ड के आखिरी छह अंक और एक्सपायरी डेट या CVV जैसी जानकारी देनी होगी। इसे वेरिफाइ करने के बाद आप नया UPI पिन बना सकेंगे।
आईफोन यूजर्स पिन भूलने पर ऐसा करें
आईफोन यूजर्स को पिन भूलने पर व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर पेमेंट्स विकल्प चुनना होता है। यहां बैंक अकाउंट पर टैप करने के बाद 'फॉरगॉट UPI पिन' विकल्प का चुनाव करें। ऐपल आईफोन ऐप में केवल इंटरफेस से जुड़ा अंतर मिलेगा और यहां भी बैंक क्रेडिट कार्ड के आखिरी छह अंक और दूसरी जानकारी एंटर करनी होगी। इसे वेरिफाइ करने के बाद आप नया पिन सेट और इस्तेमाल कर सकेंगे।
ऐसे शुरू करें व्हाट्सऐप पेमेंट्स का इस्तेमाल
व्हाट्सऐप में मिलने वाला UPI आधारित पेमेंट सिस्टम 160 से ज्यादा भारतीय बैंक्स को सपोर्ट करता है और इसे सेटअप करने के लिए ऐप को लेटस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आपको नया 'पेमेंट' विकल्प स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखेगा। अगले पेज पर बैंक्स की लिस्ट दिखेगी, जिनमें से अपना बैंक चुनना होगा। यहां से आप बैंक अकाउंट सेटअप कर सकेंगे और व्हाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ पेमेंट्स भी कर पाएंगे।