गायब नहीं होंगे आपके व्हाट्सऐप चैट्स; PC, लैपटॉप या फोन में डाउनलोड कर सकेंगे चैट बैकअप
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं, जिनसे उनका मेसेजिंग अनुभव बेहतर बनाया जा सके। हालांकि, कई बार फोन खराब हो जाने, चोरी होने या खो जाने जैसी स्थितियों में यूजर्स को पुराने व्हाट्सऐप चैट गंवाने पड़ते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए अभी यूजर्स क्लाउड सेवाओं पर चैट बैकअप सेव कर सकते हैं। हालांकि, जल्द ही यूजर्स को अपने PC, लैपटॉप या फोन में चैट बैकअप डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाएगा।
लोकल स्टोरेज पर सेव कर पाएंगे बैकअप
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि जल्द यूजर्स को अपने चैट बैकअप डाउनलोड करने का नया विकल्प मिलने वाला है। यह नया विकल्प ऐप के बीटा वर्जन में चैट बैकअप सेक्शन में दिखा है। पब्लिकेशन ने इस बदलाव से जुड़े स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। हालांकि, नया फीचर अभी बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है और डिवेलपमेंट फेज में है।
चैट बैकअप पर यूजर्स को मिलेगा ज्यादा नियंत्रण
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स को अभी उनके चैट्स का बैकअप गूगल ड्राइव पर सेव करने का विकल्प देता है। हर बार प्राइमरी डिवाइस पर लॉगिन करते वक्त इस बैकअप को डाउनलोड कर चैट्स रीस्टोर किए जा सकते हैं। हालांकि, इस बैकअप फाइल पर यूजर्स को पूरा नियंत्रण नहीं मिलता। नए फीचर के साथ यूजर्स को अपना चैट बैकअप किसी लोकल डिवाइस में स्टोर या सेव करने का आसान विकल्प मिलेगा और गूगल ड्राइव पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।
चैट बैकअप्स सेव और ट्रांसफर कर सकेंगे यूजर्स
नए बदलाव के बाद यूजर्स को चैट बैकअप डाउनलोड करने, उसे गूगल ड्राइव जैसी क्लाउड सेवाओं पर सेव करने या फिर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने का आसान विकल्प दिया जाएगा। संभव है कि किसी एंड्रॉयड डिवाइस से सेव किए गए चैट बैकअप को आईफोन में ट्रांसफर कर चैट्स रीस्टोर की जा सकें। हालांकि, इस चैट ट्रांसफर प्रक्रिया पर व्हाट्सऐप की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है।
चैट बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन
व्हाट्सऐप यूजर्स को उनके मेसेजेस और कॉल्स की तरह ही चैट बैकअप्स के लिए भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मिलता है। हालांकि, इस फीचर को मैन्युअली इनेबल करना होता है और आप ऐसा सेटिंग्स में जाकर ऐसा कर सकते हैं। सेटिंग्स में चैट्स और चैट बैकअप्स में जाने के बाद एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड बैकअप्स का विकल्प मिलता है। स्क्रीन पर दिखने वाले प्रॉम्प्ट को फॉलो करते हुए आप पासवर्ड सेट कर सकते हैं या फिर 64-बिट एनक्रिप्शन की चुन सकते हैं।
2GB तक साइज वाली फाइल्स भेज सकते हैं यूजर्स
मेसेजिंग ऐप ने बीते दिनों अपने फाइल-शेयरिंग फीचर को एक बड़ा अपडेट दिया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को 2GB तक साइज वाली फाइल्स शेयर करने का विकल्प मिलेगा। यह फीचर अब तक डिवेलपमेंट मोड में था और पिछले कुछ सप्ताह में चुनिंदा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था। अब यह फीचर ज्यादा व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और जल्द आपको भी इसका फायदा मिलने लगेगा।