नकली वेरिफिकेशन मैसेज भेजकर किया जा रहा है व्हाट्सऐप अकाउंट हैक, ऐसे बचें
फेसबुक के मालिकाना हक वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में यूजर्स की प्राइवेसी के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसे फीचर हैं। इसके अलावा कंपनी ऑथेंटिकेशन फीचर पर भी काम कर रही है। इनकी मदद से व्हाट्सऐप पूरी तरफ सेफ हो जाएगी, लेकिन समय-समय पर स्कैमर्स इसकी सिक्योरिटी को बाईपास कर यूजर्स के अकाउंट में सेंध लगाने की कोशिश करते हैं। अब फिर ऐसा स्कैम चल रहा है, जिसमें यूजर वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों के व्हाट्सऐप अकाउंट लॉक किए जा रहे हैं।
व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐसे बनाया जा रहा है निशाना
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड या आईफोन पर यूजर वेरिफिकेशन के लिए 6 अंकों वाला कोड इस्तेमाल करती है। जब कोई यूजर व्हाट्सऐप इंस्टॉल करता है तो यह कोड मांगा जाता है। एक बार वेरिफाई होने के बाद यूजर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर सकता है। अब स्कैमर्स यूजर्स को एक नकली वेरिफिकेशन मैसेज और कोड नंबर भेज रहे हैं। इस मैसेज में यूजर्स को अपना अकाउंट वेरिफाई करने के लिए लिंक पर क्लिक कर कोड डालने को कहा जा रहा है।
मीडिया फाइल्स और चैट्स होती हैं हैक
यूजर्स को पता होता है कि वे व्हाट्सऐप के वेरिफाईड यूजर हैं। क्योंकि वो पहले से ही ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो व्हाट्सऐप ने उन्हें वेरिफाई किया हुआ है, लेकिन जब वो लिंक पर क्लिक करते हैं तो स्कैमर्स के लिए खुद को व्हाट्सऐप से वेरिफाई करवा रहे होते हैं। ऐसा होते ही स्कैमर्स को यूजर्स के अकाउंट्स का नियंत्रण मिल जाता है और वे इसमें सेव तमाम चैट और मीडिया फाइल्स तक पहुंच बना लेते हैं।
अगर आपके पास ऐसा मैसेज आए तो क्या करें?
अगर आपके पास वेरिफिकेशन कोड वाला मैसेज आता है तो इसे किसी से शेयर न करें। साथ ही उस लिंक पर क्लिक करने से बचें। अगर आपने लिंक पर क्लिक कर कोड डाल दिया तो आपका व्हाट्सऐप अकाउंट स्कैमर्स के हाथ लग जाएगा। जिन लोगों ने ऐसा किया है उनके अकाउंट से कई डिटेल्स गायब हो गई हैं। बता दें, सोशल मीडिया पर समय-समय में ऐसे मैसेज वायरल होते रहते हैं, जिनसे बचने की जरूरत है।
कुछ समय पहले वायरल हुआ था व्हाट्सऐप गोल्ड का मैसेज
लगभग 3 साल पहले 2016 में व्हाट्सऐप पर एक मैसेज शेयर होना शुरू हुआ था। इस मैसेज में एक लिंक भेजा जाता था। यूजर को कहा जाता था कि इस लिंक से 'व्हाट्सऐप गोल्ड' डाउनलोड किया जा सकता है, जिसमें भेजे हुए मैसेज को डिलीट करने, एक साथ 100 फोटो भेजने जैसे फीचर्स मिलेंगे। असल में ऐसा कुछ नहीं था। यह केवल यूजर्स के फोन में मालवेयर डाउनलोड करवाने का एक जरिया था। यह अब फिर शेयर हो रहा है।
ऐसे मालवेयर से अपने फोन को कैसे बचाएं?
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि व्हाट्सऐप पर कोई भी अपडेट आधिकारिक सोर्स से होता है। अगर आपने अपने फोन में ऑटोमेटिक ऐप अपडेट की परमिशन दी हुई है तो प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से यह ऐप ऑटोमेटिक अपडेट हो जाती है। ऐसी ऐप यूजर्स को लिंक भेजकर अपडेट नहीं देती हैं। इसलिए हमेशा ऐप स्टोर से ही ऐप को अपडेट करें ना कि किसी लिंक पर जाकर। ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है।
अनजान नंबर से मिले लिंक या मीडिया को न खोलें
व्हाट्सऐप पर कई बार अनजान नंबरों से कोई लिंक या मीडिया फाइल भेजी जाती है। इनमें मालवेयर होने की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए ऐसे नंबरों से मिले लिंक को कभी न खोलें। साथ ही फेक मैसेज से भी सावधान रहे। ऐसे मैसेज में यूजर्स से कोई फाइल डाउनलोड, लिंक शेयर, मीडिया फाइल फॉरवर्ड करने आदि की बात लिखी होती है। इसलिए ऐसे मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें।