Page Loader
व्हाट्सऐप में यूजर्स को मिलेंगे कई नए फीचर्स, यहां देखिये लिस्ट

व्हाट्सऐप में यूजर्स को मिलेंगे कई नए फीचर्स, यहां देखिये लिस्ट

Dec 12, 2018
05:22 pm

क्या है खबर?

फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप काफी समय से अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स ला रही है। कंपनी ने कुछ दिन पहले स्टिकर्स भेजने वाला फीचर रोल आउट किया था। इसके तहत यूजर अपनी पसंद का स्टिकर बनाकर व्हाट्सऐप पर भेज सकते हैं। अब कंपनी कई और नए फीचर्स लाने की योजना बना रही हैं। इनमें डार्क मोड, एड कॉन्टैक्ट फीचर, QR कोड, रैंकिंग फॉर कॉन्टैक्ट और प्राइवेट रिप्लाई शामिल हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।

नए फीचर

डार्क मोड और एड कॉन्टैक्ट फीचर

व्हाट्सऐप डार्क मोड: डार्क मोड में स्क्रीन की लाइट कम हो जाती है और यह आंखों पर कम असर डालती है। साथ ही इससे बैटरी की खपत भी कम होती है। ट्वीटर और यूट्यूब पर यह फीचर पहले से मौजूद है। व्हाट्सऐप एड कॉन्टैक्ट: इस फीचर में यूजर्स को कॉन्टैक्ट सेव करने के लिए ऐप से बाहर नहीं जाना होगा। व्हाट्सऐप पर कॉन्टैक्ट सेव करने के दौरान यह भी पता चल जाएगा कि यह नंबर व्हाट्सऐप पर है या नहीं।

फीचर्स

ये होंगे दो और फीचर

व्हाट्सऐप QR कोड: इस फीचर में यूजर QR कोड को स्कैन कर कॉन्टैक्ट शेयर कर सकेंगे। इसमें दोनों यूजर्स के पास एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है। रैंकिंग फॉर कॉन्टैक्ट: यह फीचर पहले iOS बीटा यूजर के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसमें यूजर जिन कॉन्टैक्ट के साथ सबसे ज्यादा बात करते हैं उन्हें यूजर की चैट में सबसे ऊपर रैंक किया जाएगा। यह रैंकिंग वॉइस कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज के आधार तय की जाएगी।

फीचर्स

iOS के लिए प्राइवेट रिप्लाई फीचर

प्राइवेट रिप्लाई: एंड्रॉयड यूजर के लिए यह फीचर लॉन्च किया जा चुका है। इसमें यूजर को ग्रुप मेंबर के पास एक-दूसरे को प्राइवेट मैसेज करने का ऑप्शन होता है। नोटिफिकेशन पैनल में वीडियो प्रीव्यू: कुछ दिन पहले कंपनी ने वीडियो के लिए नया फीचर लाने की घोषणा की थी। इस फीचर के तहत यूजर नोटिफिकेशन पैनल में वीडियो प्रीव्यू देख सकेंगे। अभी तक यूजर्स को वीडियो देखने के लिए ऐप ओपन करनी पड़ती है।