
व्हाट्सऐप पर जल्दी करें यह काम, नहीं तो डिलीट हो सकता है आपका पर्सनल डाटा
क्या है खबर?
अगर आपने लंबे समय से अपने व्हाट्सऐप चैट और डाटा का बैकअप नहीं लिया है तो जल्दी करें। ऐसा नहीं करने पर आपको उस डाटा से हाथ धोना पड़ सकता है।
दरअसल, जिस डाटा का एक साल से बैकअप नहीं लिया गया है व्हाट्सऐप उसे डिलीट कर रही है। कंपनी ने अगस्त में अपने यूजर्स को बैकअप का स्पेस देने के लिए गूगल से समझौता किया था।
यह कदम इस समझौते के तहत उठाया जा रहा है।
नया समझौता
अब मिलेगी अनलिमिटेड स्टोरेज
गूगल ड्राइव में यूजर की पर्सनल चैट और दूसरे मीडिया सेव रहते हैं।
अगर यूजर किसी नए डिवाइस से अपने पुराने व्हाट्सऐप और गूगल अकाउंट से लॉग इन करता है तो इस डेटा को रिस्टोर किया जा सकता है।
पहले यूजर को लिमिटेड स्टोरेज मिलती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए व्हाट्सऐप ने गूगल के साथ समझौता किया।
यह समझौता 12 नवंबर से लागू हुआ है। अब बैकअप के लिए यूजर्स को गूगल पर अनलिमिटेड स्टोरेज मिलती है।
बैकअप
ऑटोमैटिक हट जाएगा पुराना डाटा
यूजर्स को अनलिमिटेड स्टोरेज देने के साथ-साथ व्हाट्सऐप ने यह घोषणा की है कि, जिन बैकअप को एक साल से रिफ्रेश नहीं किया गया है वो ऑटोमैटिकली डिलीट कर दिया जाएगा।
इसलिए अगर आपने एक साल पहले कोई डिवाइस खरीदा है और उसमें व्हाट्सऐप को ऑटोमैटिक बैकअप ऑप्शन ऑन नहीं किया है तो गूगल ड्राइव अकाउंट से आपका बैकअप हटा दिया जाएगा।
इसका मतलब यह हुआ कि आप अपना पुराना पर्सनल डाटा खो सकते हैं।
तरीका
ऐसे करें डाटा बैकअप
अगर आप अपने बैकअप को रिफ्रेश करना और डिलीट होने से बचाना चाहते हैं तो इसका तरीका बड़ा आसान है।
इसके लिए आपको ऐप की सेटिंग पर जाकर 'चैट' ऑप्शन में जाना होगा। इसके बाद आप 'चैट बैकअप' को सेलेक्ट करें और बैकअप के लिए गूगल अकाउंट को चुनें।
यहां आप बैकअप को शेड्यूल कर सकते हैं। साथ ही आप वीडियो और चैट को वाईफाई या सेल्युलर नेटवर्क पर बैकअप के लिए चुन सकते हैं।
बैकअप शेड्यूल
ऐसे करें बैकअप शेड्यूल
अगर आपने बैकअप सेटिंग को पहले से सेट कर रखा है, लेकिन इसकी फ्रीक्वैंसी को 'नेवर' पर सेट किया है तो इसे बदलकर 'वीकली', 'मंथली' या 'डेली' कर लें।
इससे आपका डाटा अपने आप सेट किये हुए शेड्यूल पर बैकअप हो जाएगा और आपको डाटा की चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी।
साथ ही आप सेटिंग में यह भी चुन सकते हैं कि आप डाटा का बैकअप वाईफाई पर लेना चाहते हैं या सेल्युलर नेटवर्क पर।