
वनप्लस ने ऐप्पल को किया ट्रोल, लोग भी लेने लगे मजे
क्या है खबर?
सोशल मीडिया में जहां अकसर लोग कंपनियों को ट्रोल करते रहते हैं वहीं कई बार कोई कंपनी भी दूसरी कंपनी को ट्रोल करने में पीछे नहीं रहती है।
ऐसा ही कुछ बुधवार को हुआ, जब स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने ऐप्पल को ट्रोल किया।
दरअसल, काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट आई थी, जिसके अनुसार, वनप्लस 6T प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है।
इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर वनप्लस ने ऐप्पल को ट्रोल किया।
वनप्लस
ऐसे किया वनप्लस ने ऐप्पल को ट्रोल
वनप्लस ने बुधवार को ट्वीटर पर एक फोटो पोस्ट की। इसमें लिखा था, 'हे सिरी, भारत का नंबर वन प्रीमियम स्मार्टफोन कौन सा है?'
इसके बाद कई ट्विटर यूजर्स इस सवाल के जवाब में मिले जवाबों का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर पोस्ट करने लगे।
खबर लिखे जाने तक वनप्लस के इस ट्वीट को 4,000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका था।
बता दें कि सिरी ऐप्पल की वर्चुअल असिस्टेंट है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये वनप्लस का ट्वीट
iDare you pic.twitter.com/iSstVVv0aI
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 30, 2019
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर यूजर भी लेने लगे मजे
😂😂😂 pic.twitter.com/uwexA1pQyY
— Pethuraj M (@Pethuraj) January 30, 2019
रिपोर्ट
क्या कहती है रिपोर्ट?
काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस ने 2018 की चौथी तिमाही में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है और यह पिछली तीन तिमाहियों से इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना हुआ है।
वनप्लस का इस तिमाही में भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में 36 फीसदी मार्केट शेयर था, जबकि ऐप्पल 30 फीसदी और सैमसंग 26 फीसदी मार्केट शेयर के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज है।
खासियत
कैसा है वनप्लस 6T?
वनप्लस 6T पिछल साल अक्तूबर में लॉन्च किया गया था। इसमें क्वालकॉम SDM845 स्नैपड्रेगन 845 (10nm) प्रोसेसर है।
इसमें 6GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी हुई है। इसमें 6.41 इंच की ऑप्टिक अमोल्ड 19.5:9 डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 402 PPI है।
वनप्लस 6T में 3700mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, पिछले कुछ ग्राहकों को इसकी बैटरी में समस्याएं देखने को मिली थी।