टिंडर ला रही है 'स्वाइप पार्टी' फीचर, डेटिंग पार्टनर चुनने में ले सकेंगे दोस्तों की मदद
लोकप्रिय डेटिंग ऐप टिंडर जल्द यूजर्स को एक नया फीचर दे सकती है, जिससे वे अपना साथी चुनने के लिए दोस्तों की सलाह ले सकेंगे। 'स्वाइप पार्टी' नाम के नए फीचर की मदद से किसी टिंडर प्रोफाइल को राइट या लेफ्ट स्वाइप करने का फैसला दोस्तों के साथ मिलकर लिया जा सकेगा। बता दें, डेटिंग ऐप में कोई प्रोफाइल पसंद आने पर उसे राइट और ना पसंद आने पर उसे लेफ्ट स्वाइप करना होता है।
ऐप कोड में मिले फीचर से जुड़े संकेत
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, नए स्वाइप पार्टी फीचर से जुड़े संकेत टिंडर मोबाइल ऐप के कोड में मिले हैं। यह फीचर फोन के कैमरा और माइक्रोफोन का ऐक्सेस मांगता है, जिससे पार्टनर चुनते वक्त दोस्तों से बात की जा सके। प्लेटफॉर्म यूजर्स को वैसा ही अनुभव देना चाहता है, जैसा यूजर्स को ऑफलाइन कोई डेटिंग पार्टनर चुनने के दौरान मिलता है और अक्सर वे अपने दोस्तों से सलाह के बाद आगे बढ़ने का फैसला करते हैं।
ऐसे काम करेगा स्वाइप पार्टी फीचर
टिंडर ऐप में मिलने वाले स्वाइप पार्टी फीचर के साथ यूजर्स ऐप इस्तेमाल करते वक्त किसी दोस्त को इनवाइट भेज पाएंगे। इसके बाद दोस्त स्वाइपिंग सेशन का हिस्सा बन सकेगा और यूजर की स्क्रीन पर दिखने वाले टिंडर प्रोफाइल्स उसे भी दिखाई देंगे। इस तरह दूर बैठकर दोस्त सलाह दे सकेगा कि यूजर को किसी प्रोफाइल पर राइट स्वाइप करना चाहिए या नहीं। यह फीचर वॉच पार्टी या शेयरप्ले की तरह काम करेगा, जिसमें यूजर्स एकसाथ फिल्में देख पाते हैं।
दोस्तों को बनाने होंगे गेस्ट अकाउंट्स
अगर दोस्त डेटिंग पार्टनर चुनने में किसी यूजर की मदद स्वाइप पार्टी फीचर की मदद से करना चाहते हैं तो उन्हें टिंडर पर गेस्ट अकाउंट बनाने होंगे। ऐसा अपना फोन नंबर देने के बाद उसपर आने वाला कोड एंटर करते हुए किया जा सकेगा। स्वाइप पार्टी का हिस्सा बनने से पहले गेस्ट से उनका नाम और बर्थडे भी पूछा जाएगा। नया फीचर टेस्टिंग फेज में होने के चलते अभी इसमें कई बदलाव किए जा सकते हैं।
सभी टिंडर यूजर्स को कब मिलेगा फीचर?
स्वाइप पार्टी फीचर सबसे पहले डच वेबसाइट ग्राटिसडेटिंगटिप्स को टिंडर एंड्रॉयड ऐप के कोड में दिखा था। बाद में पॉकेट-लिंट और फोरएरिना ने भी अपनी रिपोर्ट्स में इस फीचर के टेस्टिंग फेज में होने का जिक्र किया। मोबाइल ऐप में इस फीचर के कोड होने का मतलब है, इसे जल्द डेटिंग ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से नया फीचर रोलआउट होने की आधिकारिक टाइमलाइन नहीं शेयर की गई है।
ऐप का हिस्सा बनाया गया एक्सप्लोर फीचर
पिछले साल भारत में एक्सप्लोर सेक्शन को भी ऐप का हिस्सा बनाया गया है। एक्सप्लोर सेक्शन के साथ यूजर्स के लिए नया एक्सक्लूसिव सोशल एक्सपीरियंस ऐप में शामिल किया गया है और यहीं हॉट टेक्स या स्वाइप नाइट जैसे विकल्प भी मिल रहा है। हॉट टेक्स फीचर यूजर्स को पॉप्युलर कल्चर और ओपीनियन्स से आधारित क्विज में एकसाथ हिस्सा लेने और मैच होने से पहले चैटिंग करने का विकल्प देता है, जिससे यूजर्स एकदूसरे को जान पाते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
डेटिंग ऐप पर यूजर्स को दिखाए जाने वाले अकाउंट्स असली हैं या नहीं, इनकी पहचान के लिए टिंडर ID वेरिफिकेशन फीचर ला रही है। टिंडर ने बताया है कि यह फीचर वॉलेंटियरी होगा, यानी कि यूजर्स के लिए ID सबमिट करना अनिवार्य नहीं होगा।