Page Loader
साल 2020 में व्हाट्सऐप पर आए हैं ये टॉप-5 फीचर्स, अभी करें ट्राई

साल 2020 में व्हाट्सऐप पर आए हैं ये टॉप-5 फीचर्स, अभी करें ट्राई

Dec 16, 2020
08:00 am

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप को 2020 में कई नए फीचर्स मिले हैं। ऐप पर इस साल दिए गए कई फीचर्स को लंबे वक्त से बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा था। वहीं, कई पुराने फीचर्स को अब यूजर्स की जरूरत के हिसाब से बेहतर बना दिया गया है। इसी साल फेसबुक मेसेंजर रूम्स का इंटीग्रेशन भी व्हाट्सऐप में किया गया है। आइए देखते हैं इस साल व्हाट्सऐप यूजर्स को मिले टॉप-5 फीचर्स।

#1

डार्क मोड

साल 2020 की शुरुआत में सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐप पर डार्क मोड का फीचर दिया गया। ऐप के सेटिंग्स सेक्शन में जाकर चैट्स और थीम से लाइट, डार्क या सिस्टम डिफॉल्ट थीम चुनी जा सकती है। डार्क थीम चुनने पर व्हाट्सऐप का बैकग्राउंड डार्क ग्रे कलर में दिखने लगता है और टेक्स्ट वाइट कलर से लिखा नजर आता है। डार्क मोड की मदद से ना सिर्फ आंखों को आराम मिलता है बल्कि बैटरी की बचत भी होती है।

#2

व्हाट्सऐप पे

हाल ही में व्हाट्सऐप की ओर से भारत में नया पेमेंट फीचर दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स सीधे व्हाट्सऐप पर चैटिंग करते हुए अपने कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेज सकते हैं। नए फीचर की मदद से पैसे भेजना या रिसीव करना बहुत आसान हो गया है। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के साथ काम करने वाला यह फीचर भारत में अभी केवल दो करोड़ यूजर्स को मिला है और अगले साल सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।

#3

एडवांस्ड सर्च

साल 2020 की दूसरी छमाही में व्हाट्सऐप पर बेहतर सर्च करने से जुड़ा फीचर एडवांस्ड सर्च भी आ गया है। इसकी मदद से यूजर्स मेसेज, फोटो, वीडियो, gifs, ऑडियो, डॉक्यूमेंट्स और लिंक्स को अलग-अलग सर्च कर सकते हैं। ऐप में सबसे ऊपर दिख रहे सर्च बार पर टैप करते ही यह ऑप्शन दिख जाता है। नए फीचर के साथ किसी की-वर्ड से जुड़ीं अलग-अलग फॉरमेट वाली फाइल्स को फिल्टर किया जा सकता है।

#4

स्टोरेज मैनेजमेंट टूल

व्हाट्सऐप आपके फोन में ढेर सारा स्टोरेज इस्तेमाल ना करे इसके लिए नया स्टोरेज मैनेजमेंट टूल इस साल दिया गया है। इसकी मदद से एक टैप पर फॉरवर्ड की गईं फोटोज, वीडियोज और फाइल्स देखी जा सकती हैं और उन्हें आसानी से डिलीट किया जा सकता है। इसमें मिलने वाले एक डेडिकेटेड सेक्शन में आप 5MB से ज्यादा साइज वाली सारी फाइल्स देख सकते हैं और यह फीचर सेटिंग्स के स्टोरेज ऐंड डेटा सेक्शन में मिलता है।

#5

ग्रुप वीडियो कॉल लिमिट

साल 2020 में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान दुनियाभर में लोगों ने व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग की और इसी वजह से कंपनी ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाया है। पहले व्हाट्सऐप में केवल चार लोग ग्रुप कॉल्स का हिस्सा बन सकते थे लेकिन अब इस लिमिट को बढ़ाकर आठ कर दिया गया है। सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को यह फीचर मिल रहा है, जिसकी मदद से ग्रुप कॉलिंग और भी मजेदार हो गई है।