
ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौता किया, कहा- शायद इस्लामाबाद कभी भारत को तेल बेचे
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद दूसरा झटका भी दिया है। उसने पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौता और ऊर्जा साझेदारी की घोषणा की है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के एक व्यापार समझौता किया है, जिसके तहत वह पाकिस्तान के साथ तेल भंडार को विकसित करने पर मिलकर काम करेंगे। ट्रंप ने कहा कि शायद कभी ऐसा दिन आएगा जब पाकिस्तान भारत को तेल बेचेगा।
समझौता
ट्रंप ने कहा- पाकिस्तान में कंपनी का चयन कर रहे हैं
ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, 'आज हम व्यापार समझौतों में बहुत व्यस्त हैं। मैंने कई देशों से बात की, जो सभी अमेरिका को खुश करना चाहते हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान-अमेरिका अपने विशाल तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम साझेदारी का नेतृत्व करने वाली तेल कंपनी का चयन कर रहे हैं। कौन जाने, हो सकता है कि वे किसी दिन भारत को तेल बेचें!'
टैरिफ
ट्रंप ने कुछ घंटे पहले लगाया था भारत पर टैरिफ
ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौते का ऐलान तब किया, जब उसने कुछ ही घंटे पहले भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि भारत रूस से हथियार और कच्चा तेल खरीद रहा है, इसलिए उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। भारत पर टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा। बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता अभी लंबित है। छठे दौर की बैठक 25 अगस्त को होनी है।
घोषणा
दक्षिण कोरिया के साथ किया व्यापार समझौता
ट्रंप ने आगे बताया कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के साथ भी व्यापार समझौता किया है, जिसके तहत दक्षिण कोरिया, अमेरिका के स्वामित्व और नियंत्रण वाले और उनके द्व्रारा चुने गए निवेश के लिए अमेरिका को 29.23 लाख करोड़ रुपये देगा। साथ ही दक्षिण कोरिया ऊर्जा उत्पाद खरीदेगा और अपने निवेश उद्देश्यों के लिए बड़ी राशि निवेश करेगा। अमेरिका दक्षिण कोरिया के लिए 15 प्रतिशत टैरिफ पर सहमत हुआ है, अमेरिका पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा।