LOADING...
ट्रंप ने कहा- BRICS और व्यापार घाटे के कारण लगाया भारत पर टैरिफ, आगे देखेंगे
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है

ट्रंप ने कहा- BRICS और व्यापार घाटे के कारण लगाया भारत पर टैरिफ, आगे देखेंगे

लेखन गजेंद्र
Jul 31, 2025
09:14 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का कारण BRICS देशों का समूह और व्यापार घाटे को बताया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी भारत के साथ बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि व्यापार समझौते को लेकर भारत के साथ बातचीत चल रही है, लेकिन आगे देखते हैं कि क्या होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि भारत BRICS का हिस्सा है, जो "अमेरिका विरोधी देशों का समूह" है।

बयान

क्या टैरिफ को लेकर भारत के साथ बातचीत को तैयार हैं ट्रंप?

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, "हम अभी उनसे बात कर रहे हैं। देखते हैं क्या होता है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा या लगभग सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाला देश था...देखते हैं। हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं। वे हमें बहुत कुछ बेचते हैं, लेकिन हम उनसे नहीं खरीदते...क्योंकि टैरिफ बहुत ज्यादा है।" उन्होंने कहा, "उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ में एक हैं। अब, वे इसमें काफी कटौती करने को तैयार हैं।"

टैरिफ

देखते हैं आगे क्या होता है- ट्रंप

ट्रंप ने कहा, "देखते हैं क्या होता है। हम अभी भारत से बात कर रहे हैं। इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि हम कोई समझौता करते हैं या हम उनसे कोई खास टैरिफ वसूलते हैं। आपको हफ्ते के अंत में पता चल जाएगा।" ट्रंप ने कहा, "यह BRICS भी है। आप जानते हैं, BRICS अमेरिका विरोधी देशों का समूह है और भारत इसका सदस्य है। यह डॉलर पर हमला है और हम किसी को डॉलर पर हमला नहीं करने देंगे।"

जानकारी

BRICS देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं ट्रंप

ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के BRICS समूह को लेकर ट्रंप ने पहले कहा था कि वह 'डॉलर के प्रभुत्व' पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने ऐसा करने पर समूह के सदस्य देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।

टैरिफ

ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है

ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जो 1 अगस्त से लागू होगा। इसके अलावा रूस से हथियार और कच्चा तेल खरीदने के कारण उस पर जुर्माना लगाने की भी घोषणा की थी। भारत सरकार ने ट्रंप की घोषणा के बाद कहा कि वह टैरिफ के निहितार्थों का अध्ययन कर रही है। बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर 25 अगस्त को बातचीत होनी है।