
जियो सिम पर स्पैम कॉल और मैसेज को कैसे ब्लॉक करें?
क्या है खबर?
भारत में स्पैम कॉल और मैसेज की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जो अब एक गंभीर समस्या बन चुकी है। स्कैमर्स अब रिकॉर्डेड कॉल्स का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देने लगे हैं। ये कॉल सुनने में असली जैसी लगती हैं, जिससे कई लोग आसानी से इनके झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में मोबाइल कंपनियां भी अब अपने ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए कई ठोस कदम उठाएं हैं, जिसमें डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सबसे प्रमुख सुविधा है।
#1
जियो यूजर्स के लिए कंपनी ने उठाया कदम
अगर आप रिलायंस जियो सिम का उपयोग करते हैं तो आपके लिए राहत की बात है। जियो अपने मायजियो ऐप के जरिए यूजर्स को स्पैम कॉल और मैसेज से बचाने की सुविधा देती है। यह फीचर यूजर्स को बिना जरूरी कॉल और OTP रोके सिर्फ स्पैम कॉल्स और टेक्स्ट से बचने का मौका देता है। इससे यूजर की जरूरी सेवाएं जैसे डिलीवरी और बैंक अलर्ट प्रभावित नहीं होते हैं और उन्हें सुरक्षा भी मिलती है।
#2
ऐसे एक्टिव करें मायजियो ऐप में DND सर्विस
DND सर्विस चालू करने के लिए मायजियो ऐप खोलकर सर्च बार में 'DND' टाइप करें और 'डू नॉट डिस्टर्ब' विकल्प पर टैप करें। अब DND सेटिंग पेज खुलेगा जहां 4 विकल्प मिलते हैं। इनमें से आप 'फुल्ली ब्लॉक्ड', 'प्रमोशनल कम्युनिकेशन ब्लॉक्ड', या फिर 'कस्टम प्रेफरेंस' चुन सकते हैं। यह सुविधा आपको यह तय करने देती है कि आप किन कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करना चाहते हैं और किन्हें चालू रखना है।
#3
सेटिंग सेव करें और पाएं स्पैम से राहत
विकल्प चुनने के बाद 'सेव' बटन पर टैप करें। इसके बाद आपके नंबर पर DND सेवा एक्टिव हो जाएगी। यह सुविधा OTP और ट्रांजेक्शन मैसेजेस को छोड़कर बाकी सभी अनचाही कॉल्स और मैसेज को रोक देती है। जियो का यह कदम यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि अब उन्हें बेवजह की कॉल्स और स्कैम मैसेज से छुटकारा मिल सकता है, वह भी बिना किसी जरूरी सेवा को प्रभावित किए।