
सामने आई रेडमी K40 और K40 प्रो के फीचर्स की जानकारी, मिलेगा 108MP का प्राइमरी कैमरा
क्या है खबर?
रेडमी जल्द ही दो नए स्मार्टफोन्स K40 और K40 प्रो लॉन्च करने के लिए तैयार है।
हाल ही में इनके फीचर्स की जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार इनमें पंच होल डिस्प्ले के साथ-साथ दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा।
इसके अलावा इनके कैमरा सेटअप के बारे में भी पता चल गया है।
कंपनी 25 फरवरी को रेडमी K40 लॉन्च करेगी और K40 प्रो को इसके बाद लॉन्च किया जाएगा।
इन्हें खरीदने के इच्छुक ग्राहक नीचे से इनके बारे में जान लें।
जानकारी
स्मार्टफोन में दी जाएगी बड़ी स्क्रीन
जानकारी के मुताबिक रेडमी K40 और K40 प्रो में इंटिग्रेटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इन्हें कई रेंगों में उतारा जाएगा।
इसके अलावा ये स्मार्टफोन्स बेजल लेस डिस्प्ले के साथ-साथ पंच होल से लैस होंगे।
इन दोनों स्मार्टफोन्स में 1440x3200 पिक्सल वाली 6.81 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
वहीं, कुछ खबरों के अनुसार इनमें 6.67 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।
कैमरा
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
रेडमी K40 और K40 प्रो में लगभग एक जैसा कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
इनमें पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर होगा।
वहीं, K40 में 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का चौथा सेंसर लगा होगा।
K40 प्रो में 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का चौथा सेंसर दिया जाएगा।
इसके अलावा इनमें LED फ्लैश भी लगा होगा।
इन दोनों स्मार्टफोन्स में 30MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
प्रोसेसर
स्मार्टफोन्स में दिए जाएंगे दमदार प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो रेडमी K40 में मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 या फिर स्नैपड्रैगन 870 और K40 प्रो में स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है।
इसके अलावा ये दोनों स्मार्टफोन्स 12GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस होंगे।
ये स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 11 पर चलेंगे। K40 में 4,500mAh की बैटरी और K40 प्रो में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे कई ऑप्शन्स
रेडमी के K40 सीरीज के इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिए जा सकते हैं।
वहीं, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन्स में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 दिया जाएगा।
इसके अलावा रेडमी K40 और K40 प्रो स्मार्टफोन्स में USB टाइप C 2.0 और GPS के साथ GLONASS, BDS, GALILEO और QZSS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
रेडमी K40 सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन्स की सटीक कीमत का पता लॉन्चिंग के समय ही चलेगा। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार K40 को 24,000 रुपये और K40 प्रो को 35,000 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।