2021 से इन मोबाइल्स में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, देखें लिस्ट

दुनिया की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप की ओर से पिछले साल कई स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट खत्म कर दिया गया था। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि एक बार फिर व्हाट्सऐप कई एंड्रॉयड फोन्स और आईफोन्स के लिए सपोर्ट खत्म कर रही है। पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन पर चल रहे डिवाइसेज में साल 2021 से यूजर्स व्हाट्सऐप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। फेसबुक की ओनरशिप वाली इस ऐप से जुड़ी जानकारी न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में सामने आई है।
अगर आईफोन में यूजर्स को व्हाट्सऐप चलाना है तो कम से कम iOS 9 जरूर इंस्टॉल होना चाहिए। iOS 9 या फिर इसके बाद का iOS वर्जन आईफोन में होने पर ही आप व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर सकेंगे। अच्छी बात यह है कि साल 2010 के बाद लॉन्च हुए सभी आईफोन्स को iOS 9 और इसके बाद के ओएस का अपडेट दिया गया है। आईफोन 4, आईफोन 3GS और इससे पुराने डिवाइसेज में अब व्हाट्सऐप नहीं चलाया जा सकेगा।
2021 से एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.0.3 और इसके बाद के एंड्रॉयड वर्जन वाले फोन्स पर ही व्हाट्सऐप काम करेगा। बहुत कम ऐसे स्मार्टफोन हैं, जो इतने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं। ऐसे में बहुत कम यूजर्स पर इसका असर पड़ेगा। HTC डिजायर, LG ऑप्टिमस ब्लैक और मोटोरोला ड्रॉयड रेजर में अब व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। आपका एंड्रॉयड फोन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है तो आपको सॉफ्टवेयर अपडेट या फिर फोन अपग्रेड करने की जरूरत है।
मेसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप का सपोर्ट खत्म होने की वजह इन डिवाइसेज का बहुत पुराना हो जाना है। जाहिर सी बात है कि बहुत कम यूजर्स होंगे, जो 10 साल से ज्यादा पुराने आईफोन्स या एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सऐप के लिए हर एंड्रॉयड या iOS वर्जन के लिए अपने ऐप को अपडेट दे पाना आसान नहीं होता, इस तरह पुराने ओएस वर्जन के लिए सपोर्ट खत्म कर ऐप बाकियों को बेहतर सर्विस दे पाता है।
अगर आपके पुराने फोन के लिए भी व्हाट्सऐप का सपोर्ट खत्म होने जा रहा है तो जरूरी है कि आप अपने चैट्स का बैकअप रख लें। सपोर्ट खत्म होने के बाद फोन से ना तो नया व्हाट्सऐप अकाउंट बनाया जा सकेगा औऱ ना ही इसपर मौजूदा अकाउंट वेरिफाइ किया जा सकेगा। ऐप की सेटिंग्स में जाकर 'एक्सपोर्ट चैट' विकल्प से चैट्स का बैकअप जरूर बना लें, वरना आप पुराने मेसेज भी हमेशा के लिए खो देंगे।