
फेसबुक प्रोटेक्ट फीचर करें इनेबल, वरना लॉक हो सकता है आपका सोशल मीडिया अकाउंट
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए फेसबुक प्रोटेक्ट फीचर दिया जा रहा है और इसे इनेबल करना अनिवार्य है।
साल 2021 में रोलआउट किए गए फेसबुक प्रोटेक्ट के साथ उन यूजर्स के अकाउंट में अतिरिक्त सुरक्षा लेयर शामिल हो जाती है, जिनपर मालिशियस हैकिंग अटैक्स का ज्यादा खतरा है।
ऐसे यूजर्स में मानवाधिकार कार्यकर्ता, पत्रकार और सरकार से जुड़े लोग शामिल हैं। फेसबुक प्रोटेक्ट इनेबल ना करने पर कंपनी अकाउंट लॉक कर देती है।
प्रोग्राम
यूजर्स को दिख रहा है फेसबुक प्रोटेक्ट प्रॉम्प्ट
कंपनी ढेरों यूजर्स को ईमेल भेजकर और फेसबुक ऐप में प्रॉम्प्ट दिखाकर फेसबुक प्रोटेक्ट इनेबल करने के लिए कह रही है।
बताया गया है कि ऐसा ना करने की स्थिति में यूजर्स का अकाउंट लॉक कर दिया जाएगा।
फेसबुक ने कहा, "सुरक्षा से जुड़े मौजूदा सुधारों के साथ ही हम फेसबुक प्रोटेक्ट को ज्यादा यूजर्स तक पहुंचा रहे हैं, इस प्रोग्राम को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो मालिशियस हैकर्स के निशाने पर रहते हैं।"
जरूरत
किन यूजर्स के लिए जरूरी है फेसबुक प्रोटेक्ट?
सोशल मीडिया कंपनी ने बताया है कि जिन यूजर्स से फेसबुक प्रोटेक्ट इनेबल करने के लिए कहा जा रहा है, वे 'लोगों के बीच होने वाली चर्चा के केंद्र में रहते हैं।'
फेसबुक ने कहा, "ये यूजर्स लोकतांत्रिक चुनावों का हिस्सा बनते हैं, सरकारें संभाल रहे हैं और महत्वपूर्ण पदों पर हैं। इसके अलावा दुनियाभर में मानवाधिकार की रक्षा करने वालों को भी फेसबुक प्रोटेक्ट दिया जा रहा है क्योंकि ये अटैकर्स के निशाने पर रहते हैं।"
फीचर्स
प्रोग्राम के साथ मिलते हैं कई सुरक्षा फीचर्स
नया फेसबुक प्रोटेक्ट इनेबल होने पर यूजर्स के अकाउंट्स ढेरों फीचर्स के साथ सुरक्षित रखे जाते हैं, जिनमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और हैकिंग से जुड़े खतरों की निगरानी शामिल है।
हालांकि, ढेरों यूजर्स फेसबुक की ओर से भेजे जा रहे ईमेल्स को स्पैम समझकर नजरअंदाज कर रहे हैं और उन्होंने अब तक फेसबुक प्रोटेक्ट इनेबल नहीं किया है।
कइयों को लगा कि यह ईमेल किसी तरह के फिशिंग अटैक की कोशिश है और उन्होंने इससे जुड़ा कोई ऐक्शन नहीं लिया।
डेडलाइन
लॉक हो गए कई यूजर्स के अकाउंट्स
फेसबुक प्रोटेक्ट की ओर से ढेरों यूजर्स को 17 मार्च तक की डेडलाइन दी गई थी, लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने इसे अनदेखा कर दिया।
अब ऐसे यूजर्स को अकाउंट से लॉक्ड आउट कर दिया गया है।
फेसबुक ने यूजर्स को अकाउंट रीस्टोर करने के टिप्स बताए हैं, लेकिन ये सभी यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहे।
अगर आप भी उनमें से हैं, जिन्हें फेसबुक प्रोटेक्ट ईमेल आया है, तो इसे अनदेखा करने की गलती ना करें।
महत्व
2FA नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं ज्यादा यूजर्स
हैकिंग जैसी कोशिशों से सुरक्षा देने वाला टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सबसे कम इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा फीचर्स में से एक है।
फेसबुक के कुल मंथली ऐक्टिव यूजर्स में से केवल चार प्रतिशत नवंबर, 2021 तक इसका इस्तेमाल कर रहे थे।
सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाकर आपको 2FA विकल्प इनेबल कर ही लेना चाहिए।
इसके साथ पासवर्ड लीक होने पर भी आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा क्योंकि बिना आपके नंबर पर आने वाला कोड एंटर किए लॉगिन नहीं किया जा सकेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फेसबुक प्रोटेक्ट प्रोग्राम को सबसे पहले अमेरिका में 2018 में टेस्ट किया गया था, जिसके बाद इसे 2020 US इलेक्शंस में ज्यादा यूजर्स के लिए एक्सपैंड किया गया। भारत में 15 लाख से ज्यादा हाई-रिस्क अकाउंट्स के लिए फीचर इनेबल कर दिया गया है।