माइक्रोसॉफ्ट का फोल्डेबल फोन नहीं इस्तेमाल करते बिल गेट्स, यह हो सकती है वजह
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से फोल्डेबल डिवाइस के तौर पर सरफेस डुओ पिछले साल लॉन्च किया गया था। पावरफुल हार्डवेयर के साथ आने वाले इस डिवाइस का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस ढेरों यूजर्स को पसंद नहीं आया और अब पता चला है कि कंपनी फाउंडर बिल गेट्स खुद भी यह डिवाइस इस्तेमाल नहीं करते। गेट्स ने खुद बताया है कि वह इन दिनों सैमसंग का लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फोल्ड 3 इस्तेमाल कर रहे हैं।
कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं बिल गेट्स?
हो सकता है आपके मन में भी यह सवाल आया हो कि टेक दुनिया के सबसे बड़े नामों में शामिल बिल गेट्स कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं। अगर आप आईफोन सोच रहे हैं तो आपका अंदाजा गलत है। बिल गेट्स ने खुद बताया है कि वह एक फोल्डेबल फोन इस्तेमाल करते हैं। मजेदार बात यह है कि फोल्डेबल फोन माइक्रोसॉफ्ट का डिवाइस ना होकर साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग का गैलेक्सी Z फोल्ड 3 है।
रेडिट सेशन के दौरान दी जानकारी
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडिट 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान इस सप्ताह बिल गेट्स ने अपने डिवाइस से जुड़ी जानकारी दी। गेट्स ने कहा, "मेरे पास एक एंड्रॉयड गैलेक्सी Z फोल्ड 3 है। मैं अलग-अलग फोन्स आजमाता रहता हूं। इस स्क्रीन के साथ मुझे शानदार पोर्टेबल PC और फोन दोनों का अनुभव मिल जाता है।" सैमसंग अपने फोल्डेबल डिवाइसेज को कई अपग्रेड्स दे चुकी है और गैलेक्सी Z फोल्ड 3 इसकी फोल्डेबल सीरीज का सबसे नया डिवाइस है।
न्यूजबाइट्स प्लस
फोल्डेबल डिस्प्ले में ऑर्गेनिक लाइट इमिटिंग डायोड (OLED) टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होती है। जब इलेक्ट्रिसिटी कैथोड से एनोड में जाती है तो उनके बीच ऑर्गेनिक लेयर्स एनर्जी लाइट की तरह रिलीज करती है। पहला फ्लेक्सिबल OLED पैनल्स को प्लास्टिक सबस्ट्रेट एडॉप्ट करते हुए डिजाइन किया था।
यह हो सकती है सैमसंग फोल्डेबल इस्तेमाल करने की वजह
बिल गेट्स की ओर से सैमसंग का फोल्डेबल फोन इस्तेमाल करने की एक वजह यह हो सकती है कि इसपर विंडोज का बेहतर इंटीग्रेशन देखने को मिलता है। माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप में सैमसंग विंडोज ऐप्स का आसान इंटीग्रेशन अपने फोल्डेबल और अन्य डिवाइसेज में देती है। गेट्स ने इससे पहले बताया था कि वे आईफोन के मुकाबले एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं और पहली बार उन्होंने डिवाइस का नाम बताया है।
मल्टीटास्किंग करना होता है आसान
फोल्डेबल स्मार्टफोन का सबसे बड़ा फायदा है कि उनकी मदद से मल्टीटास्टिंग करना आसान हो जाता है। इसके अलावा सामान्य डिवाइसेज के मुकाबले मुड़ने वाले स्मार्टफोन्स पर बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस भी मिलता है। हालांकि, यह टेक्नोलॉजी नई और महंगी होने के चलते फोल्डेबल स्मार्टफोन्स प्रीमियम प्राइस टैग के साथ आते हैं। वहीं, मजबूती के मामले में फोल्डेबल डिवाइसेज कमजोर साबित हुए हैं और इनका वजन सामान्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले ज्यादा होता है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मार्केट को लगे 'पंख'
मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की मांग बढ़ी है और कई ब्रैंड्स अपने फ्लैगशिप मॉडल के अलावा फोल्डेबल वर्जन भी ला रहे हैं। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 तक फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का शिपमेंट 10 गुना तक बढ़ सकता है। सैमसंग फोल्डेबल डिवाइसेज मार्केट में करीब 75 प्रतिशत तक शेयर जुटा सकती है। वहीं, ऐपल और गूगल जैसी कंपनियां भी इस सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं।