व्हाट्सऐप क्लोन ऐप कर सकता है भारतीय यूजर्स की जासूसी- रिपोर्ट
साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप के क्लोन ऐप GB व्हाट्सऐप के जरिए भारतीय यूजर्स की जासूसी की जा रही है। इस रिपोर्ट के बाद भारतीय यूजर्स के लिए चिंता की बात है। अगर आपने प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप को डाउनलोड किया है तो आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अगर आपने किसी ओपन सोर्स या फिर थर्ड पार्टी स्टोर से GB व्हाट्सऐप APK को डाउनलोड किया है, तो यह आपके लिए बड़ी मुसीबत हो सकती है।
स्पाईवेयर पिछले साल के मुकाबले 109 फीसदी अधिक
भारत उन देशों में शामिल है जहां सबसे अधिक एंड्रॉयड ट्रोजन डिटेक्शन हैं। ये ट्रोजन एजेंट मालवेयर फाइलें या कोड होते हैं, जो किसी फाइल या ऐप के रूप में आते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एंड्रॉयड थ्रेट डिटेक्शन 9.5 फीसदी तक पहुंच गया है, जबकि स्पाईवेयर पिछले साल के मुकाबले 109 फीसदी ज्यादा है। स्पाईवेयर में इजाफे का सबसे बड़ा कारण किसी लोकप्रिय ऐप के क्लोन का हिट हो जाना है। जैसे व्हाट्सऐप का क्लोन GB व्हाट्सऐप है।
GB व्हाट्सऐप में नहीं मिलती है सुरक्षा- रिपोर्ट
ESET की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चार महीनों में एंड्रॉयड स्पाइवेयर डिटेक्शन के एक बड़े हिस्से के पीछे 'GB व्हाट्सऐप' की अहम भूमिका है। दरअसल, इस ऐप्स के जरिए ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग समेत जासूसी करना आसान होता है। रिपोर्ट में कहा गया कि व्हाट्सऐप का क्लोन ऐप गूगल प्ले पर उपलब्ध नहीं है, जिसे वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जाता है और वेबसाइट्स पर यह ऐप मालवेयर से भरा हुआ है।
GB व्हाट्सऐप यूजर्स को मेटा ने दी चेतावनी
जासूसी रिपोर्ट पर व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिन भी यूजर्स के स्मार्टफोन में GB व्हाट्सऐप डाउनलोड है वह उसे तुरंत हटा दें। ऐसा न करने वाले यूजर्स का व्हाट्सऐप नंबर हमेशाा के लिए बैन कर दिया जाएगा।
GB व्हाट्सऐप को क्यों डाउनलोड करते हैं यूजर्स?
व्हाट्सऐप की तरह ही GB व्हाट्सऐप भी काम करता है। यह व्हाट्सऐप का क्लोन ऐप है, जिसमें यूजर्स को कई तरह के खास फीचर्स मिलते हैं। इस ऐप में यूजर्स को कलरफुल चैट करने का ऑप्शन, डिलीट किए मैसेज को आसानी से पढ़ने आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस वजह से भारत में कई लोगों ने GB व्हाट्सऐप को डाउनलोड किया है। हालांकि, व्हाट्सऐप की तरह सिक्योरिटी मामले में GB व्हाट्सऐप भरोसेमंद नहीं है।
स्मार्टफोन को मालवेयर से कैसे सुरक्षित रखें?
अगर आप अपने फोन को किसी मॉलवेयर से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह उपाय जरूर करें। गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी अन्य सोर्स से ऐप्स को डाउनलोड नहीं करना चाहिेए। जब तक किसी ऐप को आधिकारिक रूप से अपडेट न मिले, उसे किसी वेबसाइट के माध्यम से नहीं करना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपका डिवाइस संक्रमित है या आपके डेटा से छेड़छाड़ की गई है, तो स्मार्टफोन को तुरंत रीसेट कर दें।