Page Loader
'मेड इन इंडिया' फोन ला रही है लावा, कम कीमत में मिलेंग धांसू फीचर्स
'मेड इन इंडिया' फोन ला रही है लावा (तस्वीरः www.lavamobiles.com)

'मेड इन इंडिया' फोन ला रही है लावा, कम कीमत में मिलेंग धांसू फीचर्स

Jun 21, 2022
06:38 pm

क्या है खबर?

लावा कंपनी जल्द ही अपना मेड इन इंडिया स्मार्टफोन लावा ब्लेज 4G को लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन इस महीने के आखिर में लॉन्च होगा। कंपनी की तरफ से फोन लॉन्च की तारीख की घोषणा होना बाकि है, लेकिन फोन के स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और कीमत को लेकर जानकारी सामने आई है। फोन में हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, शानदार कैमरे और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भी दी गई है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

लावा एक भारतीय कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2009 में हुई थी। इस कंपनी हेडक्वार्टर नोएडा में है। साल 2012 में लावा ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए इंटेल के साथ टाइअप किया था। 2017 में कंपनी पहला 4G फोन लॉन्च किया था।

डिस्प्ले और डिजाइन

लावा ब्लेज 4G फोन में होगी 6.78 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले

मायस्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लावा ब्लेज 4G फोन में 6.78 इंच की फुल HD+ (1080x2460 पिक्सल) LCD डिस्प्ले होगी। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और होल-पंच डिजाइन के साथ आती है। डिजाइन की बात करें तो फोन में पतले बेजेल्स के साथ पंच होल कट आउट और साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है।

प्रोसेसर

मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर से लैस होगा लावा ब्लेज 4G स्मार्टफोन

लीक के मुताबिक, कंपनी की तरफ से लावा ब्लेज 4G में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन को 8GB तक की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G डुअल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS, 3.5mm का एक हेडफोन जैक और एक टाइप-C पोर्ट भी मिल सकता है।

कैमरा

लावा ब्लेज 4G फोन में होगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

लावा ब्लेज 4G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में पांच मेंगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो और डेप्थ सेंसर मिलने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी, जो 30W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

जानकारी

जानें क्या होगी लावा ब्लेज 4G स्मार्टफोन की कीमत

लावा ब्लेज 4G स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि इस फोन को 10,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।