तगड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ रियलमी नार्जो 50i प्राइम स्मार्टफोन, जानें कीमत
क्या है खबर?
रियलमी कंपनी ने नार्जो सीरीज में एक किफायती फोन को शामिल किया गया है, जिसकी कीमत काफी कम है। कंपनी ने रियलमी नार्जो 50i प्राइम को चुपचाप ऑनलाइन रिटेल साइट AliExpress पर लिस्ट कर दिया है।
कंपनी के इस लेटेस्ट बजट फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें आपको 5,000mAh की तगड़ी बैटरी, Unisoc T612 प्रोसेसर और 1TB तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।
डिस्प्ले
रियलमी नार्जो 50i प्राइम में है में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले
रियलमी नार्जो 50i प्राइम फोन के स्पेसिफिकेशन भारत में हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी C30 मेल खाते हैं। फोन में 6.5 इंच की HD+ (720×1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है।
फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB तक की रैम के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन 32GB/64GB ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी गो एडिशन पर काम करता है।
कैमरा
रियलमी नार्जो 50i प्राइम मे है आठ मेगापिक्सल का रियर कैमरा
रियलमी नार्जो 50i प्राइम में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा है, जो आठ मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने चार्जिंग के लिए इस फोन में माइक्रो USB पोर्ट दिया है।
कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार चार्ज करने पर 36 दिन तक का स्टैंडबाय रखा जा सकता है।
कीमत
जानें रियलमी नार्जो 50i प्राइम स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी ने रियलमी नार्जो 50i प्राइम के बेस वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत $99.99 (लगभग 7,800 रुपये) तय की है।
इसके अलावा फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत $109.99 (8,604 रुपये) है।
कंपनी ने फोन को दो कलर ऑप्शन डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन में पेश किया है। इस फोन की सेल 27 जून से AliExpress पर शुरू हो जाएगी।
जानकारी
जानें रियलमी C30 स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन
रियलमी कंपनी ने हाल ही में रियमली C30 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी सेल 27 जून से फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी।
इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc T612 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
यह फोन 2GB+32GB बेस वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7,499 रुपये तय की गई है। फोन 3GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8,299 रुपये है।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं रियलमी कभी ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन का सब ब्रांड था। साल 2018 में रियलमी ने ओप्पो से अलग होने की घोषणा की थी। उस दौरान रियलमी के नवनियुक्त वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्काई ली थे।