
अमेजन प्राइम वीडियो के डिजाइन में बड़ा बदलाव, मिलेगा नेटफ्लिक्स जैसा इंटरफेस
क्या है खबर?
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के लिए एक बड़ा अपडेट रोलआउट हो रहा है, जिसके बाद इसके डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा।
नए अपडेट को सर्विस के एंड्रॉयड क्लाइंट और सपोर्टेड टीवी के अलावा अमेजन फायरTV के लिए रोलआउट किया जाएगा।
द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि iOS और डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए इसके रिलीज में कुछ महीनों का वक्त लग सकता है।
हालांकि, नया इंटरफेस कुछ हद तक नेटफ्लिक्स से मिलता-जुलता लग रहा है।
अपडेट
लेफ्ट-पैनल में दिखाए जाएंगे कई नए ऑप्शंस
लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स के लिए नया इंटरफेस कंटेंट सर्च करना और देखना आसान बना देगा।
कंपनी का कहना है कि अभी सेटिंग्स में मिलने वाले कई ऑप्शंस यूजर्स को स्क्रीन पर बाईं ओर और सबसे ऊपर दिखाए जाएंगे।
लेफ्ट-पैनल मेन्यू में यूजर्स को फ्री विद ऐड्स, स्टोर और लाइव टीवी जैसे नए विकल्प दिखेंगे और होम या माय स्टफ को भी इसका हिस्सा बनाया जाएगा।
बता दें, ऐसा ही इंटरफेस नेटफ्लिक्स ऐप में भी देखने को मिलता है।
जरूरत
लंबे वक्त से नहीं मिला था डिजाइन अपडेट
अमेजन स्मार्ट टीवी से जुड़े अपने फायर OS को इंटरफेस से जुड़े अपडेट्स देती रही है, लेकिन प्राइम वीडियो को लंबे इंतजार के बाद मेक-ओवर मिला है।
यूजर्स के लिए यह बदलाव शो और मूवीज खोजना आसान और मजेदार बना देगा।
प्राइम वीडियो में X-रे जैसे ढेरों फीचर्स मिलते हैं, जिससे यूजर्स किसी मूवी और उसके ऐक्टर्स के बारे में मजेदार फैक्ट्स पढ़ सकते हैं।
बता दें, होम सेक्शन में मूवी और वेब सीरीज जैसे सब-सेक्शंस आगे भी मिलते रहेंगे।
डिजाइन
सामने आया नए इंटरफेस का प्रिव्यू वीडियो
रिपोर्ट में एक अनलिस्टेड वीडियो के हवाले से नए प्राइम वीडियो इंटरफेस की जानकारी दी गई है।
इसमें सामने आया है कि बाईं ओर नए स्टोर सेकशन में यूजर्स को प्राइम चैनल्स (या सब्सक्रिप्शंस) के सब-मेन्यू, रेंटल्स, परचेज और डील्स दिखाई जाएंगी।
नेविगेशन स्टाइल में बदलाव करते हुए थंबनेल या पोस्टर अब चौकोर बॉक्स में दिखेगा और इसपर कर्सर ले जाने पर वीडियो प्रिव्यू दिखने लगेगा।
कंपनी ने इन बदलावों से जुड़ी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की है।
गेम्स
अमेजन किड्स+ के साथ आए खास गेम्स
बीते दिनों अमेजन अपने सब्सक्रिप्शन आधारित एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म 'अमेजन किड्स+' के साथ बच्चों के लिए दो नए गेम्स लेकर आई है।
पहला गेम 'सुपर स्पाई रायन' बच्चों के टीवी शो रायन्स वर्ल्ड पर आधारित मल्टीप्लेयर गेम है।
वहीं, दूसरा मोबाइल गेम 'डो, रे एंड मी' एक म्यूजिकल एजुकेशन गेम है, जिसे प्री-स्कूल किड्स के लिए डिजाइन किया गया है।
दोनों गेम्स गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
टक्कर
नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार से टक्कर
ग्लोबल मार्केट में अमेजन की टक्कर नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ डैसे प्लेटफॉर्म्स से होती है।
वहीं, भारत में नेटफ्लिक्स जैसी सेवाओं की तुलना में अमेजन प्राइम सस्ता है, जिसका फायदा इसे मिल रहा है।
अमेजन पिछले साल नया फ्री वीडियो प्लेटफॉर्म मिनी TV (miniTV) भी लेकर आई है।
प्राइम मेंबरशिप में वीडियो कंटेंट के अलावा मिलने वाले ढेरों फायदे भी यूजर्स को लुभाते हैं और दूसरी स्ट्रीमिंग सेवाओं के मुकाबले यह बेहतर है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अमेजन प्राइम का सबसे सस्ता एक महीने का प्लान 179 रुपये का है। इसके बाद तीन महीने वाले प्लान के लिए आपको 459 रुपये और सालाना प्लान के लिए 1,499 रुपये का भुगतान करना होता है।