व्हाट्सऐप पर 100MB से ज्यादा की फाइल शेयर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को उनके दोस्तों से बात करने के लिए मैसेज भेजने के साथ-साथ कई अन्य फीचर की सुविधा देती है। आए दिन कंपनी अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स लाती है। व्हाट्सऐप के जरिए आप PDF फाइल्स आदि भी शेयर कर सकते हैं। हालांकि, सभी फाइल्स के साइज की सीमा तय की गई है। उससे बड़े साइज की फाइल नहीं भेज सकते हैं, लेकिन इसका भी एक तरीका है।
गूगल ड्राइव के जरिए बड़े साइज की फाइल शेयर करें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप व्हाट्सऐप के जरिए 100MB से बड़ी फाइल शेयर नहीं कर सकते हैं। साथ ही व्हाट्सऐप के जरिए रिकॉर्ड की गई 16MB से ज्यादा साइज की वीडियो भी नहीं भेजी जा सकती है। अगर आप इस साइज से ज्यादा की फाइल भेजने की कोशिश करेंगे तो आपको एक एरर मैसेज दिखाई देगा। हालांकि, आप गूगल ड्राइव की मदद से 100MB से ज्यादा साइज की फाइल भी व्हाट्सऐप के जरिए शेयर कर सकते हैं।
गूगल ड्राइव में जाकर प्लस बटन पर टैप करें
बड़े साइज की फाइल भेजने के लिए सबसे पहले गूगल ड्राइव में जाकर राइट साइड में सबसे नीचे दिए जा रहे प्लस बटन पर टैप करें। ऐसा करने पर आपके सामने एक नई कई सारे ऑप्शन ही खुलकर आ जाएंगे। वहां अपलोड फाइल पर टैप करें। अब लेफ्ट साइड में बनीं तीन डॉट्स पर टैप करें। उसके बाद आप जिस फोल्डर में से जो फाइल अपलोड करना चाहते हैं। उसे सिलेक्ट करें।
लिंक को कॉपी करें
फाइल सिलेक्ट करने के बाद अपलोड हुई फाइल पर बने तीन डॉट्स पर टैप करें। इसके बाद कॉपी लिंक पर टैप करें। अब व्हाट्सऐप पर जाकर जिस कांटेक्ट पर वह भेजनी है, उस पर टैप करें। फिर मैसेज टाइप करने के लिए दिए जा रहे बॉक्स पर लॉन्ग प्रेस करें। कॉपी की गई लिंक को पेस्ट कर दें। उसके बाद भेज दें। इस प्रकार 100MB से भी ज्यादा साइज की फाइल व्हाट्सऐप से शेयर हो जाएगी।
व्हाट्सऐप वेब पर भी कर सकते हैं शेयर
इसी प्रकार अगर आप व्हाट्सऐप का उपयोग ब्राउजर पर कर रहे हैं तो वहां भी जीमेल ओपन कर गूगल ड्राइव के जरिए इन्हीं स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से बड़े साइज की फाइल व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप में आने वाले हैं ये नए फीचर
बहुत जल्द आपको व्हाट्सऐप में फैक्ट चेक फीचर मिलेगा। इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसके अलावा एंड्रॉयड और iOS के लिए व्हाट्सऐप एक QR कोड फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इसके जरिए आप नया नोबाइल नंबर सेव कर सकेंगे। लास्ट सीन के लिए भी एक नया फीचर आएगा। अभी इसका उपयोग केवल एवरीवन, माई कॉन्टैक्ट और नो वन के लिए ही कर पाते हैं, लेकिन नया फीचर आने के बाद आप कुछ कॉन्टैक्ट्स के लिए इसका उपयोग कर पाएंगे।