फेसुबक ने किया ऐलान, अगले साल से व्हाट्सऐप पर दिखेंगे ऐड
अधिकतर लोग फेसबुक के मालिकाना हक वाली व्हाट्सऐप में नए-नए अपडेट का इंतजार करते रहते हैं। अब कंपनी ऐसा अपडेट लाने जा रही है जिसे लोग पसंद नहीं करेंगे। दरअसल, फेसबुक ने घोषणा की है कि वह अगले साल से व्हाट्सऐप में ऐड (विज्ञापन) शुरू करने जा रही है। नीदरलैंड में हुए फेसबुक के मार्केटिंग सम्मेलन में इसका ऐलान किया गया है। आइये, इस अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
व्हाट्सऐप में कैसे दिखेगी ऐड
व्हाट्सऐप में ऐड इंस्टाग्राम की तरह दिखाई जाएगी। जैसे इंस्टाग्राम स्टोरी में ऐड दिखती हैं वैसे ही व्हाट्सऐप स्टेटस में ऐड दी जाएगी। अगर कोई यूजर इन पर टैप करेगा तो यह ऐड पूरी स्क्रीन पर आ जाएगी। अगर यूजर इस ऐड के बारे में विस्तार से जानना चाहेगा तो उसे स्क्रीन को स्वाइप-अप करना पड़ेगा और वह ऐड देने वाली कंपनी की वेबसाइट पर पहुंच जाएगा। हालांकि, अधिकतर यूजर्स पहले से ही इस फीचर को नापंसद कर रहे हैं।
व्हाट्सऐप में ऐसे दिखेंगी ऐड
ऐड देने के खिलाफ थे व्हाट्सऐप के फाउंडर
व्हाट्सऐप के को-फाउंडर जेन कॉम और ब्रायन एक्टन ऐप में ऐड देने के खिलाफ रहे थे। इसके लिए यूजर्स से सालाना फीस के तौर पर कुछ पैसे लिए जाते थे। फेसबुक ने 2014 में व्हाट्सऐप का अधिग्रहण किया था। फेसबुक व्हाट्सऐप पर शुरुआत से ही ऐड देना चाहती थी। इसे लेकर कॉम और एक्टन ने कंपनी को अलविदा कह दिया था। फेसबुक के अधिग्रहण के बाद व्हाट्सऐप का आधार काफी बढ़ा है। फिलहाल इसके 150 करोड़ यूजर्स हैं।
वायरस के कारण चर्चा में रही व्हाट्सऐप
हाल ही में व्हाट्सऐप में आए एक बग की वजह से कंपनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस बग के कारण हैकर्स व्हाट्सऐप वॉइस कॉल के जरिए यूजर्स के फोन में स्पाईवेयर इंजेक्ट कर सकते थे। बताया गया था यह मलिशियस कोड इजरायल की साइबर इंटेलीजेंस कंपनी NSO ग्रुप ने डेवलप किया था और यह व्हाट्सऐप कॉल के जरिए एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर भेजा जा रहा था।
व्हाट्सऐप ने की ऐप अपडेट करने की अपील
व्हाट्सऐप को महीने की शुुरुआत में इस खामी का पता चला था, जिसके बाद इसे सुधारा गया। कंपनी ने बग को दूर कर ऐप का नया वर्जन जारी किया गया था। कंपनी ने अपने यूजर्स से अपील भी की थी कि वो ऐप को जितना जल्दी हो सके, अपडेट कर लें। हालांकि कंपनी ने इस स्पाईवेयर से प्रभावित यूजर्स की संख्या नहीं बताई थी और न ही यह जानकारी मिली है कि इससे फोन पर क्या असर पड़ता है।