बरखा दत्त को आपत्तिजनक मैसेज और तस्वीरें भेजने के आरोप में चार गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने, आपत्तिजनक मैसेज भेजने और धमकी देने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन को दिल्ली और एक को सूरत से गिरफ्तार किया गया है। बरखा ने 21 फरवरी को पुलिस में शिकायत दी कि उन्हें अनजान नंबरों से धमकी दी और आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी जा रही हैं। बरखा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
बरखा ने पुलिस में दी थी शिकायत
बरखा ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा, "मैं किसी फेक न्यूज प्रोपेगेंडा का शिकार हुई हैं और मेरा नंबर सार्वजनिक कर दिया गया है। मुझे आपत्तिजनक तस्वीरें और मैसेज भेजे जा रहे हैं। मुझे अपनी सुरक्षा और जान का खतरा है।" उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि हिंसक भीड़ द्वारा योजना बनाकर यह किया जा रहा है। बरखा को एक मैसेज ऐसा भी मिला जिसमें 'गोली मार देंगे' लिखा हुआ था।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी
पुलिस ने IPC के सेक्शन 354-D, 506, 507, 120-B और IT एक्ट के 67 और 67A के तहत मामला दर्ज किया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली से 23 वर्षीय राजीव शर्मा, 31 वर्षीय हेमराज कुमार, 34 वर्षीय आदित्य कुमार और सूरत से 45 वर्षीय शब्बीर गुरफान पिंजारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी किए गए चारों लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया गया नंबर
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बरखा दत्त का नंबर उन्हें सोशल मीडिया पर मिला था। उन्हें बताया गया था कि यह 'एस्कॉर्ट सर्विस' का नंबर है। पिंजारी ने बरखा को आपत्तिजनक तस्वीरें और बाकी तीन आरोपियों ने गाली-गलौच वाले मैसेज भेजे थे। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि सोशल मीडिया पर बरखा का नंबर किसने सार्वजनिक किया था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को मामले में तेजी से कार्रवाई करने को कहा था।