टिक-टॉक ऐप के बाद अब अपने स्मार्टफोन लाएगी बाइटडांस, तैयारी शुरू
टिक-टॉक ऐप से दुनियाभर में तहलका मचाने वाली चीनी कंपनी कंपनी बाइटडांस अब एक और प्रयोग करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन पर काम जारी है और यह कंपनी की प्री-लोडेड ऐप्स के साथ आएगा। इसके लिए कंपनी चीनी कंपनी स्मार्टिसन से खरीदी गई तकनीक और पेटेंट का इस्तेमाल कर रही है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस वजह से खुद के स्मार्टफोन बना रही बाइटडांस
बाइटडांस की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि पश्चिमी देशों खासकर अमेरिका में चीन की टेक्नोलॉजी कंपनियों को बिजनेस करने में आ रही दिक्कतों को देखकर बाइटडांस अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अमेरिका में डाटा प्राइवेसी की चिंताओं को चलते चीनी कंपनियों पर काफी सख्ती बरती जा रही है। वहीं चीन और अमेरिका में चल ट्रेड वॉर से भी कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है।
गूगल द्वारा हुवाई का एंड्रॉयड लाइसेंस रद्द करने के बाद बाइटडांस उठा रही कदम
बीते हफ्ते अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने अमेरिका कंपनियों को आदेश जारी किया था कि वो चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुवाई से अपने सारे बिजनेस संबंध खत्म कर लें। इसके बाद गूगल ने हुवाई का एंड्रॉयड लाइसेंस रद्द कर दिया था। इससे हुवाई के दुनियाभर में स्मार्टफोन पर सीधा असर पड़ेगा। इसे देखते हुए बाइटडांस ऐसे कदम उठा रही है जहां उसे किसी दूसरी कंपनी पर निर्भर न रहना पड़ा और ऐसी किसी हालत में उसका बिजनेस प्रभावित न हो।
भारत में म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च करेगी बाइटडांस
दुनिया का सबसे वैल्यूबल स्टार्ट-अप (75 बिलियन डॉलर) बाइटडांस दुनिया के कई देशों में अपना बिजनेस जमा चुका है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण भारत है। यहां कंपनी के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जिनमें से अधिकतर टिक-टॉक यूजर्स हैं। बताया जा रहा है कि बाइटडांस साल के अंत तक भारत में म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी टाइम्स म्यूजिक और टी-सीरीज के साथ पार्टनरशिप कर चुकी है। यह ऐप गाना, जियोसावन और स्पोटिफाई आदि को टक्कर देगी।
टिक-टॉक पर लगा बैन हटा
टिक-टॉक पर बाइटडांस का मालिकाना हक है। पिछले महीने मद्रास हाई कोर्ट ने इस पर बैन लगा दिया था। मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने 3 अप्रैल को वीडियो ऐप टिक-टॉक को लेकर केंद्र सरकार को टिक-टॉक की डाउनलोडिंग पर बैन लगाने को कहा था। इसके बाद कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने यह बैन हटा लिया था। बता दें, टिक-टॉक भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई मोबाइल ऐप है।
गूगल ने क्यों रद्द किया हुवाई का लाइसेंस
पिछले कुछ समय से अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर चल रहा है। ऐसे में अमेरिका ने चीनी कंपनी हुवाई को एंटिटी लिस्ट में डाला हुआ है। इस लिस्ट में शामिल कंपनियों के साथ बिजनेस करने के लिए अमेरिकी कंपनियों को कई मंजूरियां लेनी पड़ती हैं। ऐसा किए बिना अमेरिका की भी कंपनी चीन की किसी कंपनी के साथ बिजनेस नहीं कर सकती। गूगल ने अमेरिकी नियमों के तहत यह कदम उठाया है।