हरियाणा: शिक्षक को कॉलेज में प्यार के फॉर्मूले पढ़ाना पड़ा महँगा, वीडियो वायरल
शिक्षक का काम अपने छात्रों को ज्ञान देना होता है। क्लास में विषय संबंधित ज्ञान देना होता है, लेकिन कई बार शिक्षक भटक जाते हैं और कुछ अन्य चीज़ों का भी ज्ञान देने लगते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला हरियाणा के एक गर्ल्स कॉलेज में देखने को मिला है। दरअसल गणित के असिस्टेंट प्रोफेसर ने क्लास में प्यार का फ़ॉर्म्युला बताया, जो उसे महँगा पड़ गया। इस समय शिक्षक की करतूत का वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्रोफेसर साहब का कारनामा
जानकारी के अनुसार यह मामला हरियाणा के करनाल जिले का है। वहाँ के रेलवे रोड स्थित गुरुजी गवर्नमेंट वुमन कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर चरण सिंह बीकॉम फ़र्स्ट ईयर की छात्राओं को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गणित के फ़ॉर्म्युले के नाम पर प्यार का फ़ॉर्म्युला बता दिया, वो भी ब्लैक बोर्ड पर लिखकर। लड़कियों ने प्रोफेसर साहब की इस हरकत को अपने कैमरे में क़ैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
छात्राओं को नागवार गुज़रा प्रोफेसर साहब का कारनामा
वीडियो में साफ़तौर पर देखा जा सकता है कि प्रोफेसर साहब ने छात्राओं को प्यार के तीन फ़ॉर्म्युले ब्लैक बोर्ड पर बताए। प्रोफेसर साहब ने इनमें से पहला फ़ॉर्म्युला 'क्लोजनेस-अट्रैक्शन = फ्रेंडशिप' बताया। उन्होंने दूसरा फ़ॉर्म्युला 'क्लोजनेस+अट्रैक्शन = रोमांटिक लव' बताया, जबकि उन्होंने तीसरा और अंतिम फ़ॉर्म्युला 'अट्रैक्शन-क्लोजनेस = क्रश' बताया। प्रोफेसर साहब ने ये तीनों फ़ॉर्म्युले को ब्लैकबोर्ड पर लिखकर विस्तार से छात्राओं को बताया, जो छात्राओं को नागवार गुज़र।
घटना की जाँच के बाद प्रोफेसर साहब को हटाया
वीडियो बनाने के बाद छात्राओं ने इस घटना की जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल साहब को भी दी। इस मामले की जाँच के लिए कॉलेज ने एक कमेटी गठित की, जिसकी जाँच के बाद आरोपी प्रोफेसर साहब को हटा दिया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर अनुराधा ने कहा कि कमेटी की जाँच के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं से लिखित में माफ़ी माँगी। अब घटना के बाद कॉलेज का माहौल सामान्य बताया जा रहा है।
कॉलेज में डेपुटेशन पर आए थे प्रोफेसर साहब
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोफेसर साहब कॉलेज में डेपुटेशन पर आए थे। उन्होंने 04 जनवरी, 2019 को ही कॉलेज जॉइन किया था। इससे पहले वो चिरंजीलाल शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज में पढ़ाते थे।