ट्विटर टाइमलाइन पर दिखेगा कोविड-19 फैक्ट बॉक्स, यूजर्स को जागरूक करने की कोशिश
क्या है खबर?
ट्विटर इन दिनों तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी के बारे में अपने यूजर्स को जागरूक करने के लिए कोविड-19 फैक्ट बॉक्स प्रॉम्प्ट दिखा रही है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की कोशिश इस तरह यूजर्स को कोविड-19 वैक्सीन के बारे में जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की है।
ट्विटर ने बताया है कि कोविड-19 वैक्सिनेशन से जुड़े जानकारी यूजर्स को देने के लिए नया बॉक्स दिखाया जा रहा है।
ट्वीट
इस सप्ताह दिखेगा वैक्सिनेशन से जुड़ा मेसेज
नए फीचर के बारे में ट्विटर ने एक ट्वीट में बताया कि इसका मकसद बेहतर स्वास्थ्य़ के लिए जागरूकता फैलाना है।
ट्विटर ने लिखा, "कोविड-19 वैक्सिनेशन अब बड़े क्षेत्रों तक उपलब्ध है, हम चाहते हैं कि आपके पास अपने देश में लगाई जा रही लेटेस्ट वैक्सीन से जुड़ी जानकारी हो। इस सप्ताह आपकी ट्विटर टाइमलाइन में आपको एक प्रॉम्प्ट दिखेगा, जिसमें वैक्सीन सेफ्टी, इसके प्रभाव और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स से आने वाली खबरों के लिंक होंगे।"
कार्ड
एंड्रॉयड और iOS ऐप्स में दिख रहा बॉक्स
कोविड-19 से जुड़ा ट्विटर प्रॉम्प्ट यूजर्स को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जाएगा।
यह बॉक्स टाइमलाइन से ऊपर फोन की लगभग आधी स्क्रीन पर दिखता है, यानी कि यूजर्स इसे मिस नहीं कर सकते।
'कोविड-19 वैक्सीन्स: नो द फैक्ट्स' टाइटल वाले कार्ड पर टैप कर वैक्सीन के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा सकती है।
लिंक पर टैप करने पर ट्विटर इवेंट्स पेज खुल जाता है, जहां भरोसेमंद सूत्रों से वैक्सीन के बारे में जानकारी दी गई है।
पेज
कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े सवालों के जवाब
ट्विटर इवेंट्स पेज पर कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े सवाल कवर किए गए हैं।
इनमें वैक्सीन लगने की प्रक्रिया, इसका प्रभाव, संभावित साइड इफेक्ट्स, अलग-अलग वैक्सीन्स और उनके नाम, गर्भवती महिलाओं के लिए सुझाव और वैक्सीन की डोज से जुड़े बिंदु शामिल हैं।
इस पेज पर विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे सोर्सेज से जानकारी दी गई है और उनके ट्वीट्स दिखते हैं।
इसके अलावा ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर कोविड से जुड़ी मदद तलाश रहे लोगों के लिए लाया गया है।
भारत
1 मई से सभी को लगेगी वैक्सीन
भारत में वैक्सिनेशन की प्रक्रिया चल रही है और तीसरे फेज में 1 मई के बाद से 18 साल से ऊपर उम्र वाले सभी नागरिक वैक्सीन लगवा सकेंगे।
इसके लिए आरोग्य सेतु ऐप और कोविन वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
भारत में वैक्सीन की 14 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई हैं और 2.26 करोड़ लोग पूरी तरह वैक्सिनेटेड हो चुके हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले अब भी देश में चिंता की वजह बने हुए हैं।