
ट्विटर ज्यादा यूजर्स को दे रही है सेफ्टी मोड ऑटोब्लॉकिंग फीचर, शुरू हुआ रोलआउट
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की ओर से इसका सेफ्टी मोड फीचर ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
कंपनी ने सितंबर, 2021 में सेफ्टी मोड फीचर लॉन्च किया था, जिसकी मदद से भद्दे और आपत्तिजनक ट्वीट्स भेजने वाले अकाउंट्स को अपने आप ब्लॉक कर दिया जाता है।
ऑटोब्लॉक अकाउंट फीचर ऐसे अकाउंट्स को एक तय वक्त के लिए ब्लॉक करता है।
यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध था, जिसे अब ज्यादा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है।
टेस्टिंग
बीटा यूजर्स को मिल रहा था फीचर
ट्विटर का सेफ्टी मोड फीचर अब तक चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था।
यह फीचर अमेरिका, UK, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और न्यूजीलैंड में करीब 50 प्रतिशत यूजर्स को मिल रहा था।
सेफ्टी मोड फीचर के साथ अनचाहे ट्वीट्स भेजने वाले अकाउंट्स सात दिनों के लिए ब्लॉक किए जाते हैं। इन ट्वीट्स में भद्दे कॉमेंट्स, फालतू के रिप्लाई और स्पैम शामिल हो सकते हैं।
अगले कुछ महीनों में यह फीचर सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी रोलआउट की जानकारी
Remember when we began testing a new feature called Safety Mode? After months of feedback from beta users, we’re excited to expand this to some of you in several new English-speaking markets to gain more feedback and insights. https://t.co/8TM7S5Zfuj pic.twitter.com/AqVOUwyNQv
— Twitter Safety (@TwitterSafety) February 15, 2022
वजह
इसलिए शुरू किया फीचर का वाइड रोलआउट
ट्विटर के मुताबिक, मौजूदा फीचर ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट करते हुए कंपनी इसके काम करने के तरीके से जुड़ी प्रतिक्रिया लेगी।
इसके अलावा सेफ्टी फीचर में कुछ सुधार और बदलाव भी किए जा सकते हैं।
ट्विटर ने बताया है कि यूजर्स को इस फीचर को इनेबल करने से जुड़ा प्रॉम्प्ट जरूरत पड़ने पर दिखाया जाएगा।
यानी कि जो यूजर्स फालतू ट्वीट्स का सामना कर रहे होंगे, कंपनी उन्हें इसे इनेबल करने का सुझाव देगी।
तरीका
दोस्तों के अकाउंट्स नहीं होंगे ब्लॉक
सोशल मीडिया कंपनी से साफ किया है कि सेटिंग्स से नया फीचर इनेबल करने पर दोस्तों और उन यूजर्स के अकाउंट्स ब्लॉक नहीं किए जाएंगे, जिनसे यूजर प्लेटफॉर्म पर बात करता है।
ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने बताया है, "हमारी टेक्नोलॉजी किसी यूजर की मौजूदा रिलेशनशिप्स को ध्यान में रखती है, यानी कि उसकी ओर से फॉलो किए गए और उससे सीधे तौर पर जुड़े फॉलोअर्स को ऑटोब्लॉक नहीं किया जाएगा।"
ब्लॉक
ब्लॉक हुए अकाउंट्स को नहीं दिखेंगे ट्वीट्स
ऑटोब्लॉक होने वाले अकाउंट्स कुछ दिन के लिए यूजर को फॉलो नहीं कर पाएंगे।
इसके अलावा उन्हें यूजर की ओर से देखे गए ट्वीट्स देखने या उन्हें डायरेक्ट मेसेज भेजने का विकल्प भी नहीं मिलेगा।
यूजर्स को फ्लैग किए गए ट्वीट के बारे में जानकारी जुटाने का विकल्प जरूर दिया जाएगा।
ब्लॉक पीरियड खत्म होने से पहले यूजर को नोटिफिकेशन भेजकर इसकी जानकारी भी दी जाएगी।अकाउंट अनब्लॉक करने का विकल्प यूजर के पास हमेशा उपलब्ध होगा।
टिप्स
भारत में पेटीएम की मदद से दे सकेंगे टिप्स
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को उनके फेवरेट क्रिएटर को टिप्स देने का विकल्प प्रोफाइल पर मिलता है।
प्रोफाइल में दिए गए 'टिप जार' आइकन पर क्लिक या टैप कर फॉलोअर्स ऐसा कर सकते हैं और उन्हें पेमेंट के कई विकल्प मिलते हैं।
ट्विटर ने अब पेटीएम के साथ पार्टनरशिप की है और यूजर्स को पेटीएम की मदद से पसंदीदा क्रिएटर को टिप देने का नया विकल्प इस फीचर के साथ मिल रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।