ट्विटर ब्लू में शामिल किया गया 'लैब्स' फीचर, मिलेगा फीचर्स का अर्ली ऐक्सेस
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर नए फीचर्स को टेस्ट करने के लिए अभी उनका आधिकारिक रोलआउट चुनिंदा यूजर्स के लिए करती है।
हालांकि, अब फाइनल रोलआउट से पहले फीचर्स टेस्ट करने का नया विकल्प कंपनी की ओर से रोलआउट किया गया है।
कंपनी ने बताया है कि जो यूजर्स इसकी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान करते हैं, उन्हें नए फीचर्स का अर्ली ऐक्सेस दिया जाएगा।
यूजर्स को नए फीचर्स लैब्स बैनर के साथ दिए जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Like being ahead of the curve?
— Twitter Blue (@TwitterBlue) October 27, 2021
Today, we’re rolling out Labs 🔬, giving you *early access* to some new features we’re building before everyone else like:
🔹 Pinned Conversations on iOS
🔹 Longer video uploads on desktop only
Here are some questions you might be asking:
फीचर
यूट्यूब लैब्स जैसा फीचर मिलेगा
यूट्यूब के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को भी लैब्स फीचर्स दिए जाते हैं और अब ट्विटर ऐसा ही मॉडल अपनी पेड सर्विस के लिए ला सकती है।
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को लैब्स के साथ जो नए फीचर्स टेस्टिंग के लिए दिए जाएंगे, उनमें पिन्ड कन्वर्सेशंस ऑन iOS शामिल है, जो कुछ कन्वर्सेशंस को लिस्ट में सबसे ऊपर पिन करने का विकल्प देगा।
इसके अलावा अर्ली ऐक्सेस के लिए डेस्कटॉप पर यूजर्स को लंबे वीडियो अपलोड करने का फीचर भी मिल सकता है।
मार्केट
लिमिटेड मार्केट्स में ही मिलेगा नया फीचर
ट्विटर यूजर्स अभी लैब्स का इस्तेमाल केवल तभी कर सकते हैं, जब वे iOS प्लेटफॉर्म पर हों।
यह फीचर केवल कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में ही रोलआउट किया जा रहा है, यानी कि सभी यूजर्स इसे ऐक्सेस नहीं कर सकते।
ट्विटर ने कहा है कि जल्द इसे दूसरे देशों में भी रोलआउट किया जाएगा और आने वाले दिनों में ट्विटर ब्लू को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए मार्केट में भी लाया जाएगा।
एडिट
मिलेगा ट्वीट एडिट करने का विकल्प
ट्विटर ब्लू यूजर्स ट्वीट एडिट करने से जुड़े फीचर का यूजर्स अभी भी इंतजार कर रहे हैं।
कंपनी CEO जैक डॉर्सी ने इस फीचर से जुड़ी उम्मीद को यह करते हुए खत्म कर दिया था कि ट्विटर में एडिट बटन नहीं दिया जाएगा।
हालांकि, अब ट्विटर की पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस के साथ इसमें नया एडिट विकल्प मिलने से जुड़े संकेत मिले हैं।
ट्विटर उन सब्सक्राइबर्स को यह फीचर दे सकती है, जो इसके लिए एक्स्ट्रा खर्च करने को तैयार हैं।
ब्लू
ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में ट्विटर ब्लू सर्विस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नई ट्विटर ब्लू सर्विस अब कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में रोलआउट की जा रही है।
नई सब्सक्रिप्शन सर्विस लेने वाले ट्विटर यूजर्स को 'अनडू ट्वीट' जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को ट्वीट करने के बाद 30 सेकेंड के लिए ट्वीट का प्रिव्यू दिखाया जाएगा।
इस दौरान वे तय कर पाएंगे कि ट्वीट में कोई गलती नहीं है और पब्लिश या अनडू पर टैप कर सकेंगे।
भुगतान
ट्विटर ब्लू के लिए करना होता है इतना भुगतान
ट्विटर ने अपनी नई सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए अलग-अलग मार्केट्स में अलग कीमत तय की है।
कनाडा में यूजर्स को इसके लिए 3.49 कनाडियन डॉलर और ऑस्ट्रेलिया में 4.49 ऑस्ट्रेलियन डॉलर चुकाने होंगे।
कंपनी अपनी नई सेवा रोलआउट करने के साथ ही यूजर्स का फीडबैक भी ले रही है।
इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को नई सेवा से जुड़े सवाल और उनके विचार @TwitterBlue अकाउंट पर शेयर करने के लिए कहा गया है।