
रियलमी 9 प्रो सीरीज भारत में लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
रियलमी ने अपनी नई सीरीज रियलमी 9 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स- रियलमी 9 प्रो और रियलमी 9 प्रो+ मॉडल शामिल हैं।
रियलमी 9 प्रो सीरीज को 16 फरवरी, दोपहर 01:30 बजे लॉन्च किया गया है।
दोनों रियलमी स्मार्टफोन्स लाइट शिफ्ट डिजाइन के साथ आते हैं जो इनके बैक पैनल का रंग बदलने में मदद करता है।
स्मार्टफोन्स में तीन सेंसर्स का कैमरा सेटअप और डायनेमिक रैम एक्सपेंशन भी दिया गया है।
डिस्प्ले और डिजाइन
रियलमी 9 प्रो में है 120Hz डिस्प्ले
इस सीरीज में बॉटम बेजल के साथ पंच-होल कटआउट डिजाइन दिया गया है।
9 प्रो में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, जबकि 9 प्रो+ में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।
9 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का फुल-HD+ LCD डिस्प्ले है।
वहीं 9 प्रो+ में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच की फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन है।
9 प्रो की मोटाई 8.5mm, वजन 195 ग्राम और 9 प्रो+ का डाइमेंशन 160.2x73.3mm, मोटाई 7.99mm और वजन 182 ग्राम है।
प्रोसेसर
रियलमी 9 प्रो में मिलेगा स्नैपड्रैगन 695 प्रोससर
रियलमी 9 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 619 GPU दिया गया है, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
रियलमी 9 प्रो+ में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशिटी 920 प्रोसेसर के साथ माली-G68 MC4 GPU है, जिसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी के लिए दोनों स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.2, GPS/ A-GPS, USB-टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
कैमरा
रियलमी 9 प्रो में है 64MP का प्राइमरी सेंसर
रियलमी 9 प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, f/1.79 लेंस के साथ 8MP का वाइड-एंगल शूटर और 2MP का मैक्रो शूटर है।
9 प्रो+ में भी पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50MP का सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8MP का सोनी IMX355 सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर भी शामिल है।
9 प्रो+ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है।
बैटरी
रियलमी 9 प्रो में मिलेगी 5,000mAh की बैटरी
रियलमी 9 प्रो में 33W फास्ट-चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जबकि रियलमी 9 प्रो+ में 60W फास्ट-चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी है।
दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रायड 12-आधारित रियलमी UI 3.0 पर काम करते हैं।
रियलमी 9 प्रो+ में मिलने वाले सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
रियलमी 9 प्रो और रियलमी 9 प्रो+ स्मार्टफोन्स तीन कलर ऑप्शंस-ऑरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ब्लू में उपलब्ध होंगे।
कीमत
इतनी होगी रियलमी 9 प्रो सीरीज की कीमत
रियलमी 9 प्रो के 6GB+128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये से शुरु होती है, जबकि 9 प्रो+ के 6GB+128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है।
रियलमी 9 प्रो 23 फरवरी और रियलमी 9 प्रो+, 21 फरवरी, दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI पर रियलमी 9 प्रो सीरीज के स्मार्टफोन को खरीदने पर 2,000 रुपये की छूट दी जाएगी।