Page Loader
ट्विटर से हटाए जा रहे स्पैम अकाउंट, एलन मस्क बोले- कम हो सकते हैं फॉलोअर्स
ट्विटर से हटाए जा रहे हैं स्पैम अकाउंट

ट्विटर से हटाए जा रहे स्पैम अकाउंट, एलन मस्क बोले- कम हो सकते हैं फॉलोअर्स

Dec 01, 2022
11:25 am

क्या है खबर?

कुछ ट्विटर यूजर्स के फॉलोअर्स की संख्या अब से कम हो सकती है। दरअसल, कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया है कि प्लेटफॉर्म से स्पैम/स्कैम अकाउंट हटाए जा रहे हैं, जिससे फॉलोअर्स की संख्या घट सकती है। उनके इस ट्वीट के रिप्लाई में कई यूजर्स अपने फॉलोअर्स कम होने की बात कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उसके 1,500 फॉलोअर्स कम हो गए हैं। लगता है एंटी-बॉट बॉट को मजबूत किया जा रहा है।

जानकारी

क्या होते हैं स्पैम बॉट्स या फेक अकाउंट्स?

स्पैम बॉट्स और फेक अकाउंट्स किसी यूजर या उसकी पहचान से नहीं जुड़े होते। इनकी मदद से ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गलत ढंग से ऐक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा सकता है। ये अकाउंट्स बड़ी मात्रा में किसी ट्रेंड या एक्टिविटी को सपोर्ट कर असली यूजर्स को भ्रमित करने का काम करते हैं। कंपनी पॉलिसी के मुताबिक, ऐसी एक्टिविटी को प्लेटफॉर्म मैन्युपुलेशन कहा जाता है और यूजर्स के लिए असली या नकली में अंतर करना मुश्किल हो जाता है।

जानकारी

बॉट को बड़ी समस्या बता चुके हैं मस्क

एलन मस्क ने बॉट्स को बड़ी समस्या बताते हुए कहा था कि वह इनसे छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं। ट्विटर खरीदने की पेशकश के समय मस्क ने वादा किया था कि प्लेटफॉर्म से सभी स्पैम और फेक अकाउंट्स को हटाया जाएगा।

पेड वेरिफिकेशन

कल से शुरू हो सकती है नई वेरिफिकेशन व्यवस्था

एलन मस्क ने पिछले सप्ताह ऐलान किया था कि अगले शुक्रवार (2 दिसंबर) से कंपनी की नई वेरिफिकेशन व्यवस्था शुरू हो सकती है। नई वेरिफिकेशन व्यवस्था में तीन रंग (भूरा, सुनहरा और नीला) के वेरिफाइड टिक होंगे। सरकार से संबंधित अकाउंट्स को भूरे रंग का वेरिफाइड टिक दिया जाएगा। सुनहरे रंग का टिक कंपनियों के अकाउंट्स को दिया जाएगा, वहीं नीले रंग का टिक व्यक्तिगत अकाउंट्स के लिए होगा, जिसे आम लोग और सेलिब्रिटी दोनों हासिल कर सकेंगे।

स्पष्टीकरण

ऐप स्टोर से नहीं हटेगी ट्विटर

बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आई रही थीं कि ट्विटर को ऐपल ऐप स्टोर से हटाया जा सकता है। हालांकि, अब मस्क ने इसे लेकर स्थिति साफ की है। ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने को लेकर जारी गलतफहमी दूर कर ली गई है। ऐपल ने कभी ऐसा करने पर विचार नहीं किया था।

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

मस्क ने अक्टूबर में किया था ट्विटर का अधिग्रहण

कई महीनों तक चली ना-नुकर के बाद आखिरकार अक्टूबर में अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का सौदा पूरा कर लिया था। उन्होंने ट्विटर के एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर (लगभग 4,410 रुपये) लगाते हुए 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने का ऑफर दिया था। उनके आने के बाद से ही ट्विटर में उथल-पुथल मची हुई है और वह 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर चुके हैं।