LOADING...
वायरल पोस्ट: शख्स ने ऑर्डर किया था आईफोन 13, फ्लिपकार्ट ने भेज दिया आईफोन 14
फ्लिपकार्ट ने डिलीवरी में आईफोन 13 की जगह आईफोन 14 भेजा

वायरल पोस्ट: शख्स ने ऑर्डर किया था आईफोन 13, फ्लिपकार्ट ने भेज दिया आईफोन 14

लेखन गौसिया
Oct 07, 2022
01:37 pm

क्या है खबर?

त्योहारों के सीजन के बीच फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत होते ही ऑनलाइन शॉपिंग में वृद्धि देखी गई। अधिक ऑर्डर के कारण ग्राहकों को कई गलत डिलीवरी की गईं, जिसमें उनका नुकसान हुआ। अब इसके एकदम पलट मामला सामने आया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, एक शख्स ने फ्लिपकार्ट से आईफोन 13 ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी मिली तो पार्सल के अंदर आईफोन 14 निकला। पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।

ट्विटर पोस्ट

क्या है पूरा मामला?

4 अक्टूबर को ट्विटर यूजर अश्विन हेगड़े ने अपने ट्विटर हैंडल @DigitalSphereT से एक पोस्ट शेयर की। अश्विन ने अपने पोस्ट में एक तरफ फ्लिपकार्ट से आईफोन 13 के आर्डर का स्क्रीनशॉट लगाया और दूसरी तरफ डिलीवरी में मिले आईफोन 14 के बॉक्स की तस्वीर साझा की। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरे एक फॉलोवर ने आईफोन 13 आर्डर किया था, लेकिन फ्लिपकार्ट ने उसे आईफोन 14 भेज दिया।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए अश्विन का वायरल पोस्ट

Advertisement

प्रतिक्रिया

पोस्ट देखकर यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स इसे शख्स की किस्मत चमकना बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स ने मजाक में कई सुझाव दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इसको कहते हैं लक।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई की तो लॉटरी अल्ट्रा प्रो मैक्स हो गई है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्या फर्क पढ़ता है... दोनों आईफोन एक जैसे ही है।' एक अन्य ने लिखा, 'कभी-कभी फ्लिपकार्ट खराब प्रोडक्ट की जगह अच्छा भी भेज देता है।'

Advertisement

ऑर्डर रद्द

फ्लिपकार्ट ने कई ग्राहकों के आईफोन 13 ऑर्डर किए थे रद्द

बिग बिलियन डेज सेल में आईफोन 13 की कीमत लगभग 50,000 रुपये तक कर दी गई थी, इसलिए बहुत ग्राहकों ने यह फोन ऑर्डर किया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही फ्लिपकार्ट ने बड़ी संख्या में ग्राहकों के आईफोन 13 के ऑर्डर रद्द कर दिए थे, जिसकी शिकायत लोगों ने सोशल मीडिया पर की थी। ऑर्डर रद्द करने का कारण ज्यादा मांग और सीमित स्टॉक हो सकता है। हालांकि, इस मुद्दे पर फ्लिपकार्ट ने कोई जवाब नहीं दिया है।

आईफोन 14

क्या है आईफोन 14 के स्पेसिफिकेशन?

ऐपल ने सितंबर से आईफोन 14 सीरीज लॉन्च की थी। आईफोन 14 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले, वहीं आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की LTPO OLED तो आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। गैर-प्रो आईफोन 14 में A15 बायोनिक चिपसेट और प्रो मॉडल में A16 बायोनिक चिपसेट है।

स्पेसिफिकेशन

क्या है आईफोन 13 के स्पेसिफिकेशन?

आईफोन 13 में फेस ID सेटअप और सेल्फी के लिए टॉप पर एक वाइट नॉच दिया गया है। डिवाइस में 6.1 इंच की फुल HD+ (1170x2532 पिक्सल) सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 460ppi पिक्सल डेंसिटी है। डिवाइस की डिस्प्ले ओलेओफोबिक कोटिंग के साथ स्क्रैच रेसिस्टेंट सिरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। फ्लिपकार्ट सेल में आईफोन 13 (128GB) वेरिएंट 60,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है।

Advertisement