एयरटेल प्लान्स में मिलने वाली फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप का ऐसे उठाएं फायदा
क्या है खबर?
आजकल एयरटेल मोबाइल डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए कई अच्छे-अच्छे प्लान्स ऑफर कर रही है।
इसके साथ ही उनमें कई अन्य चीजें जैसे फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप और ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन आदि भी मिलता है।
कई लोगों को लगता है कि बस रिचार्ज करा लेने से प्लान से उपलब्ध सभी सुविधाएं उन्हें मिल जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं है।
कॉलिंग और डाटा की सुविधा को छोड़कर अन्य के लिए उन्हें दावा करना पड़ेगा।
एयरटेल थैंक्स ऐप
एयरटेल थैंक्स ऐप की लें मदद
एयरटेल प्लान्स में मिलने वाले प्राइम मेंबरशिप के लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाकर दावा करना होगा। इससे आपको एक दिन में डिलीवरी, विशेष ऑफर और अन्य कई सुविधाएं मिलती हैं।
इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने फोन अकाउंट, बिल और रीचार्ज आदि सभी चीजों को मैनेज भी कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐप का उपयोग DTH यूजर्स नहीं कर सकते हैं। यह केवल प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है।
प्लान
इतने रुपये के प्लान पर मिल रही है अमेजन प्राइम मेंबरशिप की सुविधा
एक साल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप पाने के लिए पोस्टपेड यूजर्स को 499 रुपये या उससे ऊपर का रिचार्ज कराना होगा। प्रीपेड यूजर्स को अपने नंबर पर 349 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा।
वहीं ब्रॉडबैंड यूजर्स को 999 रुपये या उससे अधिक वाला प्लान लेना होगा। तभी उन्हें अमेजन प्राइम मेंबरशिप की सुविधा मिलेगी।
अगर आप ने भी ऐसा ही कोई रिचार्ज किया है तो अमेजन प्राइम मेंबरशिप के लिए दावा कर सकते हैं।
स्टेप्स
सबसे पहले ऐप डाउनलोड करें
इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स को ऐप स्टोर से एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी।
उसके बाद उसमें उन्हें अपना एयरटेल वाला मोबाइल नंबर डालना होगा। उस पर एक कोड आएगा। अब ऐप पर नंबर पर मौजूद प्लान और अन्य सेवाएं सभी दिखाई देंगी।
अब नीचे स्क्रॉल करें। वहां आपको अमेजन प्राइम मेंबरशिप का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां दावा करने के लिए दी जा रही बटन पर टैप करें।
अन्य सुविधाएं
इसी प्रकार अन्य सुविधाएं के लिए कर सकते हैं दावा
अब आप सीधा अमेजन प्राइम लॉग इन पेज पर पहुंच जाएंगे। वहां अपनी डिटेल्स डालकर लॉग इन करें।
इसी प्रकार आप अन्य सुविधाएं जैसे एयरटेल एक्सस्ट्रीम और ZEE5 आदि के लिए दावा कर सकते हैं।
उसके लिए ऊपर बताए गए तरीके से ऐप इंस्टॉल कर एयरटेल एक्सस्ट्रीम और ZEE5 के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर जाकर दावा बटन पर टैप करें। अब आप इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।