
ट्विटर सर्कल फीचर लॉन्च, अब आपकी पसंद के लोग ही देख सकेंगे आपका ट्वीट
क्या है खबर?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर एक ऐसा सोशल मीडिया मंच है, जहां सभी तरह के लोग अपने विचार रखते हैं।
हालांकि, कई बार किसी शख्स या संगठन को इस पर साझा किए गए दूसरों के विचार अच्छे नहीं लगते और वह उनका विरोध करते हैं।
इससे निपटने के लिए ट्विटर एक खास फीचर 'ट्विटर सर्कल' लेकर आया है। इसकी मदद से यूजर्स अपने ट्वीट केवल अपनी पसंद के लोगों तक पहुंचा सकेंगे।
आइए जानते हैं यह फीचर कैसे काम करता है।
इस्तेमाल
क्या सभी यूजर्स कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल?
ट्विटर ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्विटर सर्कल फीचर की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
इससे पहले ट्विटर ने मई, 2022 में iOS, एंड्रॉयड और वेब पर सीमित संख्या में लोगों के साथ ट्विटर सर्कल फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी।
टेस्टिंग के सफल होने के बाद इस फीचर को अब वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
टि्वटर ने यह किया है ट्वीट
Today we’re rolling out Twitter Circle! This lets you choose on a Tweet-by-Tweet basis who can see your Tweets––everyone or only those in your circle. https://t.co/LmsaPZBTFy
— Twitter Safety (@TwitterSafety) August 30, 2022
जानकारी
ट्विटर सर्कल फीचर में ऐड किए जा सकते हैं 150 यूजर्स
आप अपना ट्वीट किसे दिखाना चाहते हैं और किसे नहीं, इसके लिए कंपनी ने एक सीमित दायरा रखा है। ट्विटर के मुताबिक, यूजर्स अपने ट्विटर सर्कल में 150 यूजर्स को शामिल कर सकते हैं।
इस फीचर का उपयोग करके किया गया ट्वीट सिर्फ 150 यूजर्स को ही दिखेगा और वही जवाब दे पाएंगे।
कंपनी के अनुसार, यूजर्स चाहे तो इस सर्कल से किसी को हटा भी सकता है, इसके लिए हटाए गए यूजर के पास नोटिफिकेशन भी नहीं जाएगी।
एक्टिविटी
ट्विटर सर्कल से किए गए ट्वीट होंगे प्राइवेट
यदि आप अपने ट्वीट की एक्टिविटी को कुछ लोगों के बीच में ही रखना चाहते हैं, तो यह फीचर आपके लिए बेहद खास है।
सर्कल द्वारा किए गए ट्वीट ग्रीन बैज के अंदर नजर आएंगे. जिनकी वजह से कोई भी यूजर्स ट्वीट को रिट्वीट या फिर शेयर नहीं कर पाएगा।
ऐसे ट्वीट पर किए गए सभी रिप्लाई प्राइवेट रहेंगे। यानि, सिर्फ वही यूजर देख पाएगा, जो सर्कल में ऐड होंगे।
तरीका
कैसे किया जा सकता है ट्विटर सर्कल फीचर का इस्तेमाल?
सबसे पहले ट्विटर ऐप को ओपन करें और कंपोज ट्वीट के ऑप्शन पर क्लिक करे।
अब आपके सामने छोटी सी स्क्रीन पर ट्वीट बॉक्स खुलेगा, जिसके ऊपरी हिस्से पर दिख रहे एवरीवन ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां पर आप ट्विटर सर्कल ऑप्शन पर जाएं और एडिट पर क्लिक करें।
इसके बाद दिए गए ऑप्शन में रेकमेंडेड को चुनें, जो आपको यूजर्स ऐड करने की अनुमित प्रदान करेगा।
अब आपका सर्कल तैयार हो जाएगा, जिसे आप एडिट भी कर सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।