इंस्टाग्राम में आए ढेरों नए वीडियो फीचर्स; रीमिक्स फोटोज से लेकर रील टेंप्लेट्स तक शामिल
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने प्लेटफॉर्म पर रील्स और पोस्ट्स से जुड़े कई फीचर्स की घोषणा की है।
नए रीमिक्सिंग फीचर्स के साथ एकदूसरे के साथ कोलैबरेशन करना और कंटेंट शेयर करना आसान हो जाएगा।
साथ ही कंपनी अब 15 मिनट से कम के सभी वीडियोज को अब रील्स की तरह शेयर करेगी।
इंस्टाग्राम CEO एडम मॉसेरी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए सभी नए फीचर्स की जानकारी दी है।
रीमिक्स
ऐसे काम करेगा नया रीमिक्स फोटोज फीचर
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप 'रीमिक्स फोटोज' नाम का फीचर ला रही है, जिसके साथ प्लेटफॉर्म पर पब्लिक फोटोज को रीमिक्स किया जा सकेगा।
यूजर्स को फोटोज रीमिक्स करने के लिए अलग-अलग लेआउट्स में से चुनने का विकल्प मिलेगा।
इनमें ग्रीन स्क्रीन, हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल स्प्लिट-स्क्रीन जैसे ऑप्शंस शामिल होंगे।
इतना ही नहीं, यूजर्स किसी रील पर कॉमेंट्री करने और प्रतिक्रिया देने के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर रिऐक्शन व्यू भी चुन सकेंगे।
टेंप्लेट्स
इंस्टाग्राम रील्स के लिए आए कई नए टेंप्लेट्स
रील्स के लिए सोशल मीडिया कंपनी कई नए टेंप्लेट्स लेकर आई है, जिनकी मदद से यूजर्स सीधे फोटोज या वीडियोज पर टैप कर मौजूदा रील का हिस्सा बन सकेंगे।
साथ ही यूजर्स को फ्रंट और बैक कैमरा से एकसाथ वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी मिलेगा।
इस डुअल फीचर के साथ क्रिएटर्स वीडियो शूट करते वक्त सेल्फी कैमरा की मदद से अपनी प्रतिक्रिया भी रिकॉर्ड कर पाएंगे।
यूजर्स को वीडियोज मर्ज करने का फीचर भी दिया जाएगा।
बदलाव
रील्स की तरह शेयर किए जाएंगे सभी वीडियोज
इंस्टाग्राम ने बताया है कि इसपर शेयर किए जाने वाले सभी वीडियोज अब रील्स की तरह दिखाए जाएंगे।
हालांकि, इससे पहले शेयर किए गए वीडियोज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
पब्लिक अकाउंट्स से शेयर किए गए शॉर्ट वीडियोज अब पहले के मुकाबले ज्यादा विजिबल होंगे और रिकमेंड किए जाएंगे। यह बात 90 सेकेंड्स से कम ड्यूरेशन वाली इंस्टाग्राम रील्स पर लागू होगी।
साथ ही वीडियो और रील्स टैब को आपस में मर्ज किया जा रहा है।
मैप्स
नए मैप को बनाया गया इंस्टाग्राम का हिस्सा
बीते दिनों इंस्टाग्राम में सर्चेबल मैप्स फीचर शामिल किया गया है। इस फीचर के साथ यूजर्स ऐप में रेस्टोरेंट्स, ब्यूटी पार्लर्स और लोकप्रिय जगहों से जुड़े फिल्टर्स लगाकर ऐसी जगहें मैप पर देख सकेंगे।
किसी जगह को सर्च करने और उसपर टैप करने पर यूजर्स को वहां के बारे में जानकारी देने वालो पोस्ट्स, रील्स, वीडियोज और टैग्ड पोस्ट्स दिखाए जाएंगे।
इस तरह इंस्टाग्राम पर किसी जगह के बारे में जानना आसान हो गया है।
ऑटो-कैप्शंस
स्टोरीज सेक्शन में आए ऑटो-कैप्शन स्टिकर्स
स्टोरीज सेक्शन में अब यूजर्स ऑटो-कैप्शन स्टिकर्स इस्तेमाल कर पाएंगे, जिनकी मदद से उनके वीडियोज या क्लिप्स के कैप्शंस स्क्रीन पर दिखेंगे।
नया फीचर अपने आप ऑडियो को कैप्शंस में बदल देगा और कहे हुए शब्द टेक्स्ट की तरह पढ़े जा सकेंगे।
ऑटो-कैप्शन स्टिकर का मकसद लोगों की वह बात समझने में मदद करना है, जो वीडियो में कही जा रही है।
यह फीचर उनके लिए भी फायदेमंद होगा, जो सुनने में अक्षम हैं या जिन्हें कम सुनाई देता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं। इसके अलावा एवरेज यूजर्स ऐप पर रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।