ट्विटर की मदद से शॉपिंग करना होगा आसान, नए प्रोडक्ट्स के रिमाइंडर्स दिखाएगी ऐप
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अपनी ऐप के जरिए शॉपिंग में यूजर्स की मदद करेगा।
कंपनी ने 'प्रोडक्ट ड्रॉप' नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है, जो यूजर्स को आने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी देगा।
इस तरह अगर ट्विटर यूजर्स कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहेंगे तो उसपर रिमाइंडर सेट कर पाएंगे।
प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होते ही यूजर्स को रिमाइंडर्स भेजकर इसे खरीदने को कहा जाएगा और बताया जाएगा कि प्रोडक्ट लॉन्च हो चुका है।
फीचर
ट्वीट के नीचे दिखेगा नया 'रिमाइंड मी' बटन
ट्विटर ने बताया है कि प्रोडक्ट ड्रॉप्स के साथ जब भी कोई मर्चेंट आगे होने वाले लॉन्च के बारे में ट्वीट करेगा, ग्राहकों को नया बटन दिखाया जाएगा।
ग्राहकों को ट्वीट में सबसे नीचे 'रिमाइंड मी' बटन दिखाया जाएगा, जिसपर टैप करने की स्थिति में उन्हें प्रोडक्ट लॉन्च होने पर रिमाइंडर्स भेजे जाएंगे।
प्रोडक्ट लॉन्च से 15 मिनट पहले नोटिफिकेशन टैब में रिमाइंडर दिखेगा, जिसपर टैप करने पर 'शॉप ऑन वेबसाइट' बटन दिखाया जाएगा।
डीटेल्स
प्रोडक्ट डीटेल्स पेज भी दिखाएगी ट्विटर
ग्राहकों के लिए शॉपिंग अनुभव आसान बनाने के लिए ट्विटर एक प्रोडक्ट डीटेल्स पेज भी दिखाएगी।
इस पेज पर प्रोडक्ट से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी मिलेगी, जिसमें प्रोडक्ट की कीमत, इसकी फोटोज और डिस्क्रिप्शन शामिल होगा।
साथ ही यहीं क्लिकेबल हैशटैग्स भी दिखेंगे, जिसपर क्लिक या टैप कर देखा जा सकेगा कि दूसरे यूजर्स इस प्रोडक्ट के बारे में क्या कह रहे हैं।
यह पेज यूजर्स को 'रिमाइंड मी' बटन पर टैप या क्लिक करने से पहले दिखाया जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।
फायदा
मर्चेंट्स और ग्राहकों दोनों को मिलेगा फायदा
कंपनी ने बताया है कि प्रोडक्ट ड्रॉप फीचर को इस तरह तैयार किया गया है कि इसका फायदा ग्राहकों और मर्चेंट्स दोनों को मिल सके।
ग्राहक अक्सर प्रोडक्ट्स को लॉन्च होने के पहले से फॉलो करते हैं, वहीं मर्चेंट्स भी चाहते हैं कि उनके नए प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को पता चले।
कंपनी ने बताया है कि शुरू में यह फीचर केवल अमेरिका में टेस्ट किया जाएगा।
टेस्टिंग
केवल iOS पर चल रही है टेस्टिंग
ट्विटर ने बताया है कि नए फीचर की टेस्टिंग अंग्रेजी भाषा में iOS पर ट्विटर इस्तेमाल करने वाले चुनिंदा यूजर्स के साथ की जा रही है।
सोशल मीडिया कंपनी ने इस फीचर के लिए कई ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप की है, जिनमें डिऑर, फॉसिलxजेफ स्टेपल, होम डिपो, LEGO और यूनियन लॉस एंजलिस शामिल हैं।
कंपनी आने वाले दिनों में इस लिस्ट को बढ़ाते हुए दूसरे मार्केट्स में भी शॉपिंग से जुड़ा फीचर दे सकती है।
शॉप्स
ट्विटर शॉप्स फीचर भी लाई माइक्रोब्लॉगिंग ऐप
प्रोडक्ट ड्रॉप्स अकेला फीचर नहीं है, जो ई-कॉमर्स से जुड़ा है।
इसके अलावा मार्च में कंपनी ट्विटर शॉप्स नाम का एक फीचर लेकर आई थी, जिसकी मदद से मर्चेंट्स 50 प्रोडक्ट्स तक का एक कलेक्शन अपने ट्विटर प्रोफाइल पर शोकेस कर सकते थे।
नए फीचर के साथ यूजर्स को मर्चेंट के अकाउंट पर 'व्यू शॉप' बटन दिखाया जाता था, जिसपर टैप कर वे अलग-अलग प्रोडक्ट्स की जानकारी इकट्ठा कर सकते थे।