Page Loader
गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन लीक
गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च

गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन लीक

May 11, 2022
08:13 pm

क्या है खबर?

गूगल कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 6a को लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा आयोजित एनुअल डिवेलपर कॉन्फ्रेंस- गूगल I/O 2022 में पेश किया जा सकता है, जो दो दिनों तक जारी रहेगा। लॉन्च से पहले कुछ लीक्स सामने आए हैं। जिनके मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की AMOLED डिस्प्ले और गूगल टेंसर SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

जानकारी

इवेंट में पेश किया जा सकता है गूगल पिक्सल 6a

टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, गूगल ने एक नए पिक्सल स्मार्टफोन की प्राइवेट टेस्टिंग करना शुरू कर दी है। यह स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 6a हो सकता है, जिसे कंपनी के इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। कई खबरों के अनुसार अगला पिक्सल फोन गूगल I/O 2022 इवेंट के हार्डवेयर लाइनअप का हिस्सा हो सकता है। बता दें कि इससे पहले भारत में गूगल पिक्सल 4a को लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 29,999 रुपये तय थी।

डिस्प्ले

हैंडसेट में हो सकती है 6.2 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले

गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन में 6.2 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। लीक के मुताबिक, गूगल पिक्सल 6a में टॉप सेंटर पर पंच-होल कट-आउट, स्लिम बेजेल्स और एक अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल होगा। फोन के पीछे की तरफ डुअल कैमरा सैटअप होगा। यह फोन गूगल टेंसर GS101 SoC द्वारा संचालित हो सकता है, जो एंड्रॉयड 12 पर चल सकता है।

कैमरा

आईफोन 13 की तरह हो सकता है कैमरा सेटअप

आईफोन 13 की तरह गूगल पिक्सल 6a में भी पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दे सकते हैं। इसमें 12.2 मेगापिक्सल (f/1.7) प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। इसके अलावा फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह आठ मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके साथ ही वीडियोग्राफी के लिए फोन में डुअल LED फ्लैश के साथ, पिक्सल शिप्ट और ऑटो HDR के साथ पनोरमा जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

कीमत

क्या हो सकती है गूगल पिक्सल 6a की कीमत?

गूगल पिक्सल 6a की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। अगर यह स्मर्टफोन भारत में लॉन्च होता है तो इसकी कीमत 30,000-35,000 रुपये की बीच में हो सकती है। कंपनी ने इससे पहले गूगल पिक्सल 6 स्मार्टफोन को चुनिंदा मार्केट में उतारा था, जिसमें भारत शामिल नहीं था। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह समार्टफोन अन्य मार्केट की तरह भारतीय मार्केट में भी लॉन्च हो सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स को हार्डवेयर से जुड़ी परेशानी के लिए अब सर्विंस सेंटर के चक्कर नहीं काटने होंगे। दरअसल, कंपनी अपने ग्राहकों के लिए सेल्फ-रिपेयर का विकल्प लेकर आई है। इसमें आप खराब पार्ट को कंपनी से मंगवा सकते है।