
ट्विटर पर दिखी 'एडिट बटन' की पहली झलक, इस्तेमाल करने के लिए करना होगा भुगतान
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यूजर्स का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है और उन्हें 'एडिट बटन' मिलेगा।
इस फीचर की पहली झलक ट्विटर वेब इंटरफेस पर दिखी है और जल्द एंड्रॉयड या iOS मोबाइल ऐप में भी इसे टेस्ट किया जा सकता है।
ट्विटर पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि वह पिछले साल से एडिट फीचर पर काम कर रही है और इससे जुड़ी संभावनाएं तलाश रही है।
हालांकि, पहली बार यह फीचर ऐक्शन में दिखा है।
रिपोर्ट
ऐप डिवेलपर ने दी फीचर की जानकारी
ट्विटर पर मिल रहे एडिट बटन की जानकारी डिवेलपर अलेसांद्रो पालुजी ने दी।
पालुजी से वेब इंटरफेस पर यह फीचर देखा और इसके स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं।
ट्वीट पोस्ट किए जाने के बाद उसके दाईं ओर ऊपर दिखने वाले तीन-डॉट्स पर क्लिक करने वाले कुछ यूजर्स को नया एडिट ट्वीट विकल्प दिख रहा है। नया विकल्प व्यू ट्वीट एनालिटिक्स के नीचे दिया गया है।
शुरू में फीचर ट्विटर लैब्स में टेस्ट किया जाएगा, जो ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का हिस्सा है।
फीचर
ऐसे काम करेना एडिट ट्वीट फीचर
प्लेटफॉर्म पर कोई ट्वीट करने के बाद यूजर्स उससे जुड़े ऑप्शंस में से एडिट ट्वीट चुन पाएंगे।
इसपर क्लिक करते ही कंपोजर विंडो खुल जाएगी और ट्वीट में लिखा कंटेंट एडिट करने या दोबारा लिखने का विकल्प मिलेगा।
इस कंपोजर विंडो में दाईं ओर सबसे नीचे नीले रंग में ट्वीट के बजाय अपडेट बटन दिखाई देगा।
आखिर में अपडेट पर क्लिक करते ही ट्वीट में किए गए बदलाव सेव हो जाएंगे।
सीमाएं
फीचर के साथ मिल सकती है टाइम लिमिट
ट्विटर पर पहली बार एडिट बटन दिखा है और कंपनी कोई ट्वीट एडिट करने के लिए टाइम लिमिट सेट कर सकती है।
इसके अलावा एडिटेड ट्वीट्स पर अलग से लेबल भी दिख सकता है।
नीमा ओउजी (@nima_owji) नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर ने बताया कि अभी यूजर्स को एक बार पोस्ट किए जाने के बाद किसी ट्वीट की ऑडियंस बदलने का विकल्प नहीं दिया जा रहा है।
यूजर ने इस फीचर का एक एनिमेशन भी शेयर किया है।
लैब्स
नए फीचर के लिए करना होगा भुगतान
ट्विटर की पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस के साथ एडिट विकल्प की टेस्टिंग की जा सकती है।
यानी कि शुरू में ट्विटर उन सब्सक्राइबर्स को यह फीचर दे सकती है, जो इसके लिए एक्स्ट्रा खर्च करने को तैयार हैं।
कंपनी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा का हिस्सा बनने वाले यूजर्स को ही ट्विटर लैब्स का ऐक्सेस देती है।
ट्विटर लैब्स के साथ उन फीचर्स का अर्ली ऐक्सेस मिलता है, जिन्हें बाकी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया जा रहा।
इंतजार
लंबे वक्त से फीचर की मांग कर रहे हैं यूजर्स
ट्विटर यूजर्स लंबे वक्त से 'एडिट' बटन की मांग कर रहे हैं, लेकिन पिछले CEO और को-फाउंडर जैक डॉर्सी इसके पक्ष में नहीं थे।
डॉर्सी ने साल 2020 में कहा था, "हम शायद कभी ऐसा ना करें।"
हालांकि, अब भारत मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के CEO हैं और एडिट विकल्प को लेकर उनकी राय जैक से अलग हो सकती है।
ट्विटर अकेला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसपर यूजर्स को पोस्ट एडिट करने का विकल्प नहीं मिलता।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।