प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, किए गए बिटकॉइन से जुड़े ट्वीट
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट रविवार रात हैक हो गया था। रात को करीब 2:11 और 2:15 बजे उनके अकाउंट से बिटकॉइन को लेकर दो ट्वीट किए गए थे।
अकाउंट हैक करने वालों ने ट्वीट किया, 'भारत ने बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार कर लिया है। सरकार ने 500 बिटकॉइन खरीद लिए हैं और उन्हें लोगों में वितरित कर रही है।'
ट्वीट के साथ एक लिंक भी लगा हुआ था।
सफाई
प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी सफाई
नरेंद्र मोदी के निजी अकाउंट से इस तरह के ट्वीट होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से सफाई दी गई।
PMO ने ट्वीट कर बताया कि नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से कुछ समय छेड़छाड़ की गई थी। ट्विटर के सामने यह मुद्दा उठाया गया और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया। थोड़ी देर के लिए अकाउंट से छेड़छाड़ की गई और उस दौरान किए गए ट्वीट्स को नजरअंदाज किया जाए।
जानकारी
स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं लोग
अकाउंट सुरक्षित करते ही बिटकॉइन को लेकर किए गए ट्वीट डिलीट कर दिए गए, लेकिन उस दौरान लोगों ने इनके स्क्रीनशॉट ले लिए और इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
खबर लिखे जाने के समय ट्विटर पर #Hacked और #NarendraModi ट्रेंड कर रहे थे।
युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'गुड मॉर्निंग मोदी जी, सब चंगा सी?'
कई अन्य लोगों ने भी ऐसे ट्वीट किए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये श्रीनिवास का ट्वीट
Good Morning Modi ji,
— Srinivas BV (@srinivasiyc) December 11, 2021
Sab Changa Si?
SS Credit : @AdityaRajKaul pic.twitter.com/0YLVdzmreq
जांच
हैकर का पता लगाने के लिए जांच जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) हैकर का पता लगाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पिछले साल भी प्रधानमंत्री मोदी की निजी वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था।
उस वक्त हैकर्स ने क्रिप्टो करंसी के जरिये प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में मदद देने की अपील करते हुए ट्वीट किया था, जिसे कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया था।
सोशल मीडिया
सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले नेताओं में शामिल हैं नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर 7.3 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। इस तरह वो दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं की सूची में शामिल हैं।
सोशल मीडिया के जरिये लोगों से जुड़ने के लिए नरेंद्र मोदी 2009 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए ट्विटर पर आए थे।
प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने बयान, रैलियों और दौरों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।