अभिनेत्री एवलिन शर्मा बनीं मां, दिया बेटी को जन्म
क्या है खबर?
फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री एवलिन शर्मा पिछले काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं। अब वह मां बन गई हैं।
उनके घर में नन्ही परी का आगमन हुआ है, जिसके बाद से एवलिन सातवें आसमान पर हैं। एवलिन ने सोशल मीडिया पर बच्ची के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर मां बनने की जानकारी प्रशंसकों को दी है।
आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
घोषणा
12 नवंबर को मां बनी थीं एवलिन
एवलिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की झलक फैंस को दिखाई, जिसमें उनकी लाडली मां की गोद में सोती दिख रही है। अभिनेत्री ने बेटी का नाम एवा रखा है।
एवलिन ने लिखा, 'मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण किरदार। एवा भिंडी की मां।'
इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे उन्हें मां बनने पर शुभकामनाएं दे रहे हैं।
एवलिन 12 नवंबर को मां बनी थीं। उन्होंने एवा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना लिया है।
बयान
अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर क्या बोली थीं एवलिन?
एवलिन ने अपनी प्रेग्नेंसी पर कहा था, "इस खबर से मैं और मेरे पति तुषान भिंडी दोनो ही बेहद खुश हैं। मैं तो चांद पर होने जैसा महसूस कर रही हूं। हम आने वाले हर पल का बेसब्री से इंतजार रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "मेरे लिए इससे बेहतर तोहफा कोई नहीं हो सकता। मैं उसे अपनी बाहों में लेने का इंतजार नहीं कर सकती। हमारे बच्चे का जन्म ऑस्ट्रेलिया में होगा। हम उसे लेकर परिवार और दोस्तों से मिलने जाएंगे।"
शादी
इस साल मई में एवलिन ने तुषान से की थी शादी
बता दें कि इस साल 15 मई को उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सर्जन तुषान भिंडी के साथ शादी की थी। शादी की सभी रस्में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में बहुत गुपचुप तरीके से हुई थीं।
उनकी शादी की तस्वीरें देख फैंस हैरान हो गए थे। कोरोना महामारी के कारण एवलिन की शादी के समारोह में केवल कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे।
एवलिन ने कहा था कि वह धूमधाम से शादी करना चाहती थीं, लेकिन कोरोना के चलते ऐसा हो नहीं पाया।
सगाई
2019 में की थी एवलिन ने सगाई
एवलिन ने तुषान से अक्टूबरए 2019 में सगाई की थी। सगाई के बाद दोनों की किस करते हुए तस्वीर सामने आई थी। एवलिन और तुषान ने सिडनी हार्बर ब्रिज के सामने सगाई के बाद की तस्वीर शेयर की थी।
तुषान ने एवलिन को सिडनी के मशहूर हार्बर ब्रिज पर प्रपोज किया था। इसके लिए उन्होंने गिटारिस्ट का भी इंतजाम किया था और रोमांटिक अंदाज में एवलिन के पसंदीदा गाने के साथ घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया था।